संदेश

कोरोना समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिविल डिफेंस द्वारा कोविड-19 रेपिड एंटीजन टैस्ट के कैम्पों का आयोजन

चित्र
  गाजियाबाद l सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल जी के सौजन्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों की सुविधा के लिए कोविड-19 महामारी की जांच के लिए रेपिड एंटीजन किट द्वारा जांच के लिए कैम्पों का आयोजन किया किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टरों की टीम को डिप्टी चीफ वार्डन श्री अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक श्री दिनेश कुमार व डिवीजनल वार्डन श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वार्डन अपना सहयोग दे रहें है।     कैम्पों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आने वालों के टैस्ट निःशुल्क किये जा रहे है। आज राकेश मार्ग पर विजय मैडीकल स्टोर पर आयोजित कैम्प  पर 81 लोगों की जांच की गई जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,उन लोगों को घर पर ही आइसोलेट रहने तथा अन्य कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियां रखने को कहा गया।इस अवसर पर आई सी ओ विजय चौहान,पोस्ट वार्डन हर्ष नाथ झा,अक्षय जैन,डिप्टी पोस्ट वार्डन अरुण कुमार, सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल,अरुण वाहिल, सतीश कुमार व श्रीमती सुनीता भाटिया  मौजूद रहीं ।  

लॉक डाउन का खुला उल्लंघन  वैशाली के बाद विजय नगर में लगा सब्जी बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां, क्या एसएसपी कलानिधि लेंगे संज्ञान

चित्र
दो दिन पहले थाना कौशाम्बी के वैशाली में खुले आम सब्जी फल की मार्किट लगाने को लेकर खबरें बनी थी सुर्खियां, अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने वैशाली में दुकानें लगने के प्रकरण में दिए है जांच के आदेश  अब विजय नगर में सेक्टर 9 में खुले आम बाजार लगने का मामला आया सामने  जब पिज़्ज़ा बॉय को हो सकता है कोरोना तो खुले आम लग रहा बाजार कैसे हो सकता है सुरक्षित  ग़ाज़ियाबाद ।  अभी करीब दो दिन पहले लोकसत्य समाचार पत्र ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था चूंकि लोकसत्य ने कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक क्षेत्र वैशाली में खुले आम सब्जी व फल की मार्किट लगने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसके बाद इस खबर की तरफ सभी का ध्यान गया था जिसके बाद सुमेरा टाईम्स द्वारा भी इस खबर को प्रकाशित किया गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान वैशाली में मार्किट लगने की घटना पर अपर प्रमुख सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी द्वारा जांच बैठा दी गयी है । वैशाली की इस घटना के बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही है यहां तक कि थानाध्यक्ष थाना कौशाम्बी द्वारा भी मीडिया के लोगों के फ़ोन रिस

कोरोना वारियर्स (नगर निगम कर्मचारियों) के साथ सेनेटाइज युद्ध

चित्र
लखनऊ ।  कोरोना वारियर्स ( नगर निगम कर्मचारियों ) के साथ सेनेटाइज युद्ध         GO CORONA GO     पार्षद पंकज यादव और नगर निगम के सहयोग से आज शंकरपुरवा प्रथम में कमला मार्केट,  महात्मा बुद्ध स्कूल के आसपास,  गांधी नगर शिवानी विहार,  शिवपुरी कालोनी, अबरार नगर, केशव विहार कल्याणपुर गांव,  रामलीला पार्क व  राजीव नगर में सैनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है।     लखनऊ से पत्रकार अखिलेश कुमार यादव, की रिपोर्ट ।  

भाजपा नेता ईश्वर मावी व उनके सुपुत्रों ने संभाली लोनी में खाना वितरित करने की कमान, कहा संकल्प लें कि लोनी में कोई भूखा ना रहे।

चित्र
ग़ाज़ियाबाद । भाजपा नेता ईश्वर मावी ने मंगलवार को लोनी नगर पालिका क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों में अपने समर्थकों के साथ हजारों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए वही ग्रामीण क्षेत्र की कालोनियों में उनके सुपुत्र सूरज मावी व नीरज मावी ने अपने दोस्तों के साथ सैकड़ों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए।  इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि कोरोना के कारण लोनी में हजारों  लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है लोनी में लाखों की आबादी है इनमें ज्यादातर लोग रोजाना की मजदूरी वाले हैं जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है उन्होंने  लोनी के लोगों से अपील की कि वह संकल्प ले कि लोनी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इसकी इसकी शुरुआत अपनी गली मोहल्ले से करनी चाहिए गली के लोगों को ऐसे प रिवार का पता लगाकर उसकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक व सभी कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। इस दौरान पार्षद विनोद नागर, ज्ञानेंद्र नागर, अनिल जाटव, अशोक भाटी, अमित धामा, बिट्टू नागर, सोनू जाटव, बबलू गुर्जर, मुखिया गुर्जर, मनोज कुमार व नितिन शर्मा आदि ल

जुनैद फरीदी ने ईस्टर्न पेरीफेरल पर घरों को लौट रहे मजबूरों की मदद की

चित्र
खेकड़ा । बागपत ।  कोरोना वायरस महामारी को लेकर  21 दिन तक चलने वाले लॉकडाउन का सबसे अधिक असर गरीबों और बेसहारा लोगों पर पड़ा है । मजदूर, रिक्शा चलाने वाले और भीख मांगकर गुजारा करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने खाने पीने की समस्या है जिसके लिए पुलिस प्रशासन व समाजसेवी लोग सेवा में लगे हुए है।          पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है इसको देखते हुए कई लोग अपनी मानवता के नाते आगे बढ़ रहे हैं। इनमें कई समाजसेवी और कई संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लॉकडाउन में फैक्ट्रिया बंद होने के बाद दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर अपने घर लौटने के लिए बीवी बच्चों के साथ सैकड़ों किमी का सफर पैदल ही पार करने को मजबूर है। ऐसे में कुछ ग्रामीण अपने घरों को वापस लौट रहे मजदूरों के भोजन की व्यवस्था के लिए आगे आये है।  इसको देखते हुए थाना खेकड़ा क्षेत्र के रटोल गांव के पूर्व प्रधान जुनैद फरीदी ने अपने साथियों के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर अपने गंतव्यों को जा रहे लोगों को रोककर उन्हें खाना, फल, पानी और दूध वितरित किया । इसी दौरान एक औरत ने गाड़ी से आवाज दी कि मेरा बच्चा दू

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के निर्देश पर दरग़ाह हजरत काले शाह गौतमबुद्धनगर के सदर व कमेटी में लोगों ने की गरीब व जरूरतमंदों की मदद 

चित्र
नई दिल्ली । यूपी सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी के निर्देश पर लॉकडाउन के मद्देनजर इन्तेज़ामिया कमेटी दरगाह हज़रत काले शाह पीर बाबा वक़्फ़ नं 09 सेक्टर 62 नोएडा गौतमबुद्धनगर की जानिब से इलाके के सैकड़ो ज़रूरमन्दों तक मदद पहुंचाने के लिए राशन किट को उनके घरों तक भेजने के साथ इलाके के लोगों में बंटवाने का काम भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई सोशल डिस्टेनसिंग की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया ।  इन्तेज़ामिया कमेटी के सदर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि लगातार पहले दिन से वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी साहब के निर्देशन में दरगाह कमेटी व उनके द्वारा राहत सामग्री भेजने का कार्य किया जा रहा है । लोगों को फल व अन्य सामग्री भी बांटी जा रही है। साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे बिना किसी आपात स्थिति के घरों से बाहर न निकले । और अपना अपना खयाल रखें ।  और कोई जरूरतमंद जिसको भोजन सामग्री की आवश्यकता हो यदि उसके घर तक भोजन सामग्री राशन आटा डाल चावल आदि न पहुंचा हो तो वो फ़ोन से या घर पर किसी भी प्रकार से संपर्क करे उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी ।  

लुधियाना जामा मस्जिद से दूसरे चरण में राशन बांटने का कार्य शुरू- सामग्री बांटते समय किसी जरूरतमंद की फोटो नहीं लेंगे : शाही इमाम पंजाब का ऐलान

चित्र
लुधियाना । पंजाब ।   शहर की दाना मंडी में केंद्र सरकार के खिलाफ 39 दिन तक शाहीन बाग आंदोलन चलाने वाले जामा मस्जिद के कार्यकर्ता अब सभी वैचारिक मतभेद भुला कर शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संकट में इंसानियत को बचाने के लिए किए जा रहे संघर्ष में भी मोर्चा संभाल चुके हैं। नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने बताया कि बीते एक सप्ताह से जरुरतमंद परिवारों में राशन बांटने के बाद अब जामा मस्जिद से राशन बांटने का दूसरा चरण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद का पहले चरण में 213 परिवारों तक एक महीने का राशन पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि रोज खाना बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली सभी चीजें मजदूरों, रिक्शा चलाने वाले और बहुत ज्यादा मजबूर परिवारों को उपलब्ध करवाई जाऐ। नायब शाही इमाम ने बताया कि जामा मस्जिद के कार्यकर्ता अब दूसरे चरण में जहां सामान पैक कर रहे हैं वहीं पर संपर्क साधने वाले लोगों का पता लगाकर वहां पहुंचने की तैयारी भी कर रहे हैं। शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी न

वैशाली गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से मनोज गोयल ने यूपी गेट पर जरूरतमंदों को बांटा भोजन

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वैशाली  सेक्टर 1 ग़ाज़ियाबाद के सहयोग से  आज  यूपी गेट पर  दिल्ली से आ रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर  पार्षद एवं सदस्य  नगर निगम कार्यकारिणी मनोज गोयल शुभम सिंह द्वारा खाने का वितरण किया गया । दिल्ली से ग़ाज़ियाबाद होते हुए सड़कों से गरीब मजदूर लोग हजारों लाखों की तादाद में दिल्ली व अन्य राज्यों से पलायन करते हुए अपने अपने घरों को पैदल जा रहे है ऐसे में लॉक डॉन में दुकानें बन्द है खाने व पानी के बिना पैदल चलना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में सिख समाज के लोगों द्वारा भोजन की व्यवस्था कराकर काफी सराहनीय कार्य किया गया है । पार्षद मनोज गोयल द्वारा कहा गया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह तथा उनके साथियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने इतना नेक कार्य किया है ।

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

चित्र
महामारी के समय मे वक़्फ़ की आय से की जाएगी असहाय लोगों की मदद,  मुतवल्लियों और कमेटियों को वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन का आदेश जारी  सुमेरा टाईम्स को फ़ोन पर दिए साक्षात्कार में चेयरमेन ने साफ कहा कि वक़्फ़ की आय से की जाएगी असहाय लोगों की मदद   मुतवल्ली और  कमेटी अपने हिसाब में शामिल कर सकेगी मदद में किया जाने वाला खर्च : जुफर फारूकी लखनऊ वगैरह में जो लोग खुद सक्षम है वह अपने स्तर पर कर रहे है असहायों की मदद : सीईओ मोo शोएब वक़्फ़ कमेटियों व मुतवल्लियों द्वारा बिना किसी भेदभाव के की जाएगी मदद : सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ ।  कोरोना वायरस (कोविड-19) जनित महामारी को दृष्टिगत रखते हुए  उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी द्वारा समस्त मुतवल्लियों/ प्रबंध समितियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में गरीब तथा असहाय लोगों जो विशेष रूप से वे लोग जो भूखे प्यासे अपने गंतव्य को पैदल ही लौट रहे हैं ऐसे लोगों को वक़्फ़ की आय से उनको बिना किसी भेदभाव के यथासंभव खाने पीने की वस्तुओं दवाइयों तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रभावी प्रयास करें ताकि वे संकट की इस घड़

बिजनौर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पति शमशाद अंसारी ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

चित्र
बिजनौर ।   लॉक डाउन के तीसरे दिन बिजनौर में खुद सड़कों पर उतरकर नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने शहर के सभी बेंको, पैथोलॉजी लैब, क्लीनिक और गली-मौहल्लों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। दरअसल लॉक डाउन की स्थिति में जरूरी काम से लोगों को जरूरत पड़ने पर  बैंक, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब में आना-जाना रहेगा। जिसे देखते हुए नगरवासियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा शहर के सभी मौहल्लों, सार्वजनिक स्थानों पर भी सेनेटाइजर का छिड़काव व शाम के समय फॉगिंग कराई जाएगी।

जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ

चित्र
गाजियाबाद ।  शुक्रवार 27-03-2020 को स्वामी बाल नाथ जी के सानिध्य में स्वामी बालनाथ आश्रम, सेवा नगर, मेरठ रोड़ पर कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार द्वारा लगे लोक डाउन में कोई भूखा ना सोए के आह्वान के साथ जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। स्वामी बाल नाथ ने कहा कि जिस किसी को भोजन की आवश्यकता है वह हमारे आश्रम पर आकर भोजन ले सकते हैं। यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा ।  गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए यह भोजन वितरण कार्यक्रम आगे भी लगातार 21 दिन तक चलता रहेगा ।

लॉकडाउन का उल्लंघन कर बच्चों की परीक्षा कराते समय मदरसे का मालिक व अध्यापक  गिरफ्तार

चित्र
गाज़ियाबाद ।  कोरोना वायरस COVID-19 के  दृष्टिगत उत्तर प्रदेश मे लाकडाउन घोषित किया गया है । लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद पुलिस द्वारा भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की गयी है। इसी क्रम में आज थाना मुरादनगर द्वारा मौहल्ला कच्ची सराय स्थित मदरसा एम जामिया के मालिक मौ0 इमरान व  मदन  नामक दो व्यक्तियों को  लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मदरसा में करीबन 20 बच्चो की परीक्षा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मदरसे मे करीबन 135 बच्चे पढते है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना मुरादनगर पर अभियोग अन्तर्गत  धारा 188/269/271 IPC पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है ।  

सुखजिंदर संधु ने की प्रशासन से कोरोना टेस्ट की व्यवस्था करने की अपील

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  उन्होंने कहा कि कोरोना  वायरस को लेकर सरकार के आदेशानुसार प्रशासन ने बहुत ही अहम कदम उठाए हैं जो कि सराहनीय हैं और साथ ही प्रशासन से अपील करी कि प्रशाशन द्वारा कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की जाए ताकि इस संक्रमण का समय से पता चल सके और सही उपचार देकर आगे बढ़ने से रोका जा सके। प्राइवेट लैब में फीस ज़्यादा होने की वजह से हो सकता है कि लोग इस टेस्ट को कराने से बचें।

कैला भट्टा में चाइना से 10 दिन पहले आये व्यक्ति सोनू को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच हेतु ले जाने की सूचना

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ ग़ाज़ियाबाद ।   चाइना से 10 दिन पहले लौटे कैला भट्टा निवासी सोनू को कोरोना संक्रमित जांच हेतु लेकर गई स्वास्थ विभाग की टीम खबर सूत्रों के हवाले से

कुल पॉजिटिव  संख्या 5 10 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है । वर्तमान में 3  पॉजिटिव है जिनका इलाज चल रहा है।

चित्र
कोरोना वायरस अपडेट 26/ 3 /20 गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया गाजियाबाद में अब तक 102 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 87 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल पॉजिटिव  संख्या 5 10 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है । वर्तमान में 3  पॉजिटिव है जिनका इलाज चल रहा है। 2 पॉजिटिव मरीज जो कि इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।    विदेश यात्रा किए हुए यात्रियों की संख्या     1155 28 दिन का होम क्वारंटाइन पूर्ण करने वाले व्यक्तियों की संख्या 303 वर्तमान का होम क्वारंटाइन मैं व्यक्तियों की संख्या  852