संदेश

राष्ट्रीय समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऐतिहासिक दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया नई दिल्ली में मनाया गया 719 वाँ उर्स

चित्र
नई दिल्ली ।  दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया R.A. नई दिल्ली में हजरत महबूब ए इलाही हजरत निजामुद्दीन औलिया का 719 वाँ उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां दुनिया के तमान जायरीन जियारत के लिए आये और दुआ मांगी जहां खास तौर पर सैय्यद अफसर अली निज़ामी चेयरमैन दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया के द्वारा कव्वाली की महफ़िल सजवाई गयी और लंगर बांटा गया । इस उर्स में SERVOKON के CMD हाजी कमरुद्दीन ने शमीम खान ने सहजाद कुरैशी ने और बहुत सारे गायक और पंजाबी गायक और बहुत सारे सेलेब्रिटीज़ ने आकर दरगाह में जियारत की दुआएं की जहां हिन्दू मुस्लिम भाईचारा देखने को मिला 719 वाँ उर्स बड़े ही धूम धाम से दरगाह में मनाया गया । उर्स के मौके पर दरगाह की सजावट चार चांद लगा रही थी जो देखने लायक थी । उर्स में चादर पेश की गई और तमाम मुल्क में सलामती की दुआ मांगी गई । हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने मिलकर दुआ की ।  और दरगाह के चेयरमैन अफसर अली निज़ामी ने दुआ कराई और 719 वे उर्स को सम्पन्न कराया । मुर्गा मंडी के चेयरमैन मेहरबान कुरेशी और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान तथा उर्स कमेटी के चेयरमैन इमरान इस्माइली तथा तथा अनेको

ईश्वर मावी ने दी भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई

चित्र
 sumeratimes@gmail.com चौधरी भूपेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी भाजपा: अंशु सूरज मावी नई दिल्ली ।  भाजपा नेता ईश्वर मावी ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ दिल्ली पहुंच कर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बताया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है भाजपा का आम कार्यकर्ता भी अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह जी  के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी, जितेंद्र भाटी, गौरव धामा, नितिन शर्मा, आकाश मुखिया, रवि कुमार व धर्मेंद्र सभासद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी।

हिंदुस्तान के इतिहास में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी द्रोपति मुर्मू

चित्र
sumeratimes@gmail.com नई दिल्‍ली ।  देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज 21 जुलाई को देश में खुशी का माहाैल छा गया, क्‍योंकि पहली बार ऐसा मौका है। जब एक आदिवासी घर की बेटी (द्रौपदी मुर्मू) देश की राष्ट्रपति चुनी गई। आज सुबह से सभी की निगाहे राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती पर टिकी रही, और अब फाइनल नतीजे आ गए है। और देश में नया इतिहास बना। द्रौपदी मुर्मू को मिले अधिक वोट : राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती में यशवंत सिन्‍हा से अधिक वोट द्रौपदी मुर्मू को प्राप्‍त हुए है। उन्होंने राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50% वोट पा लिये। सबसे अधिक वोट मिलने पर राष्ट्रपति पद के लिए जनजातीय समुदाय से आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू विजय हुई। अब राम नाथ कोविंद की जगह द्रौपदी मुर्मू होंगी। राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया, “तीसरे दौर की मतगणना में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा और पंजाब शामिल हैं। इस दौर में कुल वैध मत 1,333 हैं। जिनकी कुल वैल्यू 1,65,664 है। द्रौपदी मुर्मू को 812 वोट मिले, यशवंत सिन्हा को

भाजपा से द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार,राहुल प्रधान ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार।।

चित्र
sumeratimes@gmail.com भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नई दिल्ली । राष्ट्रपति पद बीजेपी से उम्मीदवार कौन होगा? इस बात से मंगलवार रात को पर्दा हट गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा किसान मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य: राहुल प्रधान ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। राहुल प्रधान ने कहा की जनजातीय समुदाय की महिला को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाने का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह निर्णय ऐतिहासिक है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच श्रीमती मुर्मू का सम्पूर्ण जीवन जनजातीय समाज के शैक्षणिक उन्नयन, गरीब और ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्रीमती मुर्मू का अनुभव और नीति निर्धारण की क्षमता देश को विश्वगुरु बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय अनुशासन कमेटी ने श्रीमती और नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

चित्र
 sumeratimes@gmail.com भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है जो धर्म सम्प्रदाय की भावनाओ  को ठेस पहुंचाएं और न ही भाजपा ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही प्रोत्साहन देती है : अरुण सिंह ( राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी ) भारतीय जनता पार्टी । नई दिल्ली ।  धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबंधित मामले में केंद्रीय अनुशासन कमेटी ने कार्यवाही करते हुए श्रीमती नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी में अनुशासन सबसे पहले है और सभी धर्म सम्प्रदाय के मामले में संविधान और कानून का पालन जरूरी है । केंद्रीय कमेटी ने इस आदेश के जरिये यह बता दिया है कि जो कुछ भी चलेगा कानून और संविधान से चलेगा और संविधान और कानून से हटकर चलने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा । और भारत के प्रत्येक नागरिक से देश के संविधान के अनुसार सभी धर्मों का सम्मान करने की अपेक्षा भी की है ।  लोगों द्वारा इस कदम की प्रशंशा की जा रही है । धरातल पर इसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा ।

भोजपुरी फिल्मों में नई धमाका प्राची सिंह

चित्र
sumeratimes@gmail.com  नए प्रतिभाओं के लिए यूपी सबसे बेहतर जगह - प्राची सिंह लखनऊ से निशा शुक्ला की रिपोर्ट।   लखनऊ।  प्रयाग राज की धरती पर पली-बढ़ी प्राची सिंह रुचि एक साल से फिल्मों के तरफ मुखातिब हुई हैं, इन दिनों एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त प्राची धड़ाधड़ नई फिल्में भी साइन कर रही हैं।        फतेहपुर की जन्मी प्राची सिंह रुचि का शिक्षा दीक्षा और पालन-पोषण प्रयाग की धरती पर हुई, प्रयाग की धरती पर ही प्राची ने दुनिया को देखा, बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुकी प्राची के मन में बचपन से ही पर्दे पर आने का सपना था, आज भी शिक्षा ग्रहण कर रही प्राची फिल्मों में भी पूरी समय दे रही है, अभी जल्द में ही "मुक्कु मामा", अफसोस और कलयुगी ब्रह्मचारी की शूटिंग पूरी की है इसके अलावा अबतक दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं। फिल्म अफसोस में बतौर मुख्य नायिका की भूमिका निभा रही हैं।      शुरू से रानी मुखर्जी की फैन रही यह अदाकारा, राहुल सिंह राठौर, अयाज खान, कुणाल सिंह सुशील सिंह, गुंजन पंत, अम्बरीष सिंह, राज यादव आदि के साथ काम कर चुकी हैं। प्राची का हौसला काफी बुलंद है। प्राची सिंह रुचि के

कोयला मंत्रालय भारत सरकार के निवर्तमान सहायक निदेशक श्री सूर्य भूषण चतुर्वेदी के धर्मपिताजी ससुर रंग नाथ तिवारी जी के स्वर्गवास उपरांत उनका ब्रह्मभोज 31.01.2022 को उनके पैतृक गांव जमुरना, रामगढ़, कैमूर बिहार में सम्पन्न हुआ

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । कोयला मंत्रालय भारत सरकार के निवर्तमान सहायक निदेशक श्री सूर्य भूषण चतुर्वेदी के धर्मपिताजी ससुर रंग नाथ तिवारी जी का स्वर्गवास दिनांक 19.01.2022 को वाराणसी में हो गया! उनका ब्रह्मभोज 31.01.2022 को उनके पैतृक गांव जमुरना, रामगढ़, कैमूर बिहार में सम्पन्न हुआ ।  शोक संतप्त परिवार- पुत्र व पुत्रवधू-तुंग नाथ तिवारी, पूनम तिवारी पुत्रवधू- ममता तिवारी पौत्र, पौत्री- अर्चना, छोटी, प्रज्ञा, दृष्टि और सार्थक तिवारी पुत्रियां एवं दामाद- मालती, मनोरमा एवं आरती सूर्य भूषण चतुर्वेदी, पवन कुमार उपाध्याय और कपिंजल शुक्ल नाती और नतिनी- अनुपम अभिनव, निखिल, ओजस और नमन स्वीटी

संविधान दिवस पर ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने दिया जंतर-मंतर पर धरना

चित्र
सुमेरा टाईम्स (सलीम जावेद) नयी दिल्ली ।  संविधान दिवस के मौके पर ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर सांकेतिक धरना दिया। इस अवसर पर मोर्च के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज़ ग़ुलाम सरवर ने कहा कि हमारा संविधान तो 26 नवंबर1949 को मुकम्मल हो चुका था और इसे पंडित नेहरू की सरकार को सौंप दिया गया था। उस समय हमारा संविधान 100% धर्मनिरपेक्ष था, लेकिन 1 अगस्त को राष्ट्रपति के फरमान के साथ  पैराग्राफ III ने इसकी धर्मनिरपेक्ष छवि को बुरी तरह से विकृत कर दिया।  26 जनवरी 1950 को अधिनियमन के सिर्फ 6,7  महीने बाद इस राष्ट्रपति के फरमान को धारा 341 में जोड़ा गया था। परिणामस्वरूप गैर-हिंदू दलित जनसंख्या (एससी) को समुदाय से बाहर रखा गया । मोर्चा के महासचिव शब्बीर अहमद मंसूरी ने कहा कि बाद  में सिख और बौद्ध दलित समुदायों (एससी) को भी सूची में शामिल किया गया। एक के बाद एक, लेकिन उन्हें हिंदुओं के रूप में जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इसका मतलब उस लिस्ट में शामिल होने के लिए आज भी हिंदू होना जरूरी है। राष्ट्रपति के फरमान का पारा III एक जहरीला आदेश है और इस में सुधार को ले कर पिछले 70 वर्षों मे

कोयला मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक सूर्य भूषण चतुर्वेदी के सेवानिवृत्ति दिवस पर सुमेरा टाईम्स परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये,

चित्र
 नई दिल्ली । कोयला मंत्रालय, भारत सरकार से सहायक निदेशक सूर्य भूषण चतुर्वेदी ( आईएसएस ) द्वारा भारत सरकार को पूरे जीवन अपनी सेवाये प्रदान की और अपनी सेवा पूर्ण कर पद से अवकाश ग्रहण किया जा रहा है । चूंकि २९.१०.२०२१ एवं ३१.१०.२०२१ को छुट्टी का दिन है, इसलिए आज ही आफिस में उनका आखिरी दिन है। आपको बताते चले कि सूर्य भूषण चतुर्वेदी ("आई०एस०एस०")  कोयला मंत्रालय भारत सरकार में सहायक निदेशक नई दिल्ली के पद पर है, इसके पूर्व आर० एन० आई० सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार में वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे। और बड़ी ही ईमानदारी व निष्पक्षता से निर्विवाद रूप से अपनी पूरी सर्विस को पूरा कर रहे है । सुमेरा टाईम्स परिवार की ओर से सूर्य भूषण जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया न्यूज़1इंडिया को रि लॉन्च,

चित्र
सुमेरा टाईम्स नोएडा । आज न्यूज 1 इंडिया को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंन्त्री भारत सरकार, नितिन गडकरी द्वारा रिलॉन्च किया गया है और न्यूज़ 1 इंडिया को शुभकामनाएं दी है । आपको बताते चलें कि न्यूज़ 1 इंडिया ने बहुत ही कम समय मे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है और इसका श्रेय न्यूज़ 1 इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा एवं उनकी जुझारू टीम को जाता है । रिलॉन्च को लेकर सुमेरा टाईम्स समाचार पत्र एवं STTVइंडिया न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ अतहर कमाल उर्फ समीर शाही द्वारा सुमेरा टाईम्स परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई दी गयी है ।

साबिया सैफ़ी के इंसाफ के लिये निकला कैंडल मार्च

चित्र
सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद)      नोएडा ।  मृतक साबिया सैफी के इंसाफ के लिए वरिष्ठ समाजसेवी एस.डी खान के नेतृत्व में नोएडा स्टेडियम से स्पाइस मॉल तक कैंडल मार्च निकाला गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत एक लड़की की हत्या करके उसका शव सूरजकुंड, फरीदाबाद में फेंक दिया गया था जिसकी पहचान बाद में साबिया सैफी के रूप में हुई। कैंडल मार्च के माध्यम से स्थानीय लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया तथा सरकार से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करायी जाए, अपराधियों को फाँसी दी जाए, मृतका के परिजनों को दिल्ली सरकार एक करोड़ मुआवज़ा दे। इस कैंडल मार्च में शकील सैफ़ी, मुहम्मद तसलीम, बिलाल बर्नी, नौशाद अल्वी, सैफी साहिल खान, तनवीर अहमद, मुमताज आलम, ओसामा, इरशाद, मुहम्मद शहजाद, नदीम सैफी, मुनाजिर अंसारी, हाजी लियाकत  आदि उपस्थित रहे।

लखनऊ: पवन कुमार बने SSP गाजियाबाद, तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला,

चित्र
   लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। सोमवार देर रात गाजियाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया ।     ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार गाजियाबाद में डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है ।  वहीं आईपीएस पवन कुमार को आईपीएस अमित पाठक की जगह गाजियाबाद एसएसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही प्रदेश सरकार: नन्दी

चित्र
लखनऊ । प्रदेश केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने अल्पसंख्यकों को 91 लाख के लोन और शादी अनुदान वितरित किया और कहा कि अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर और हर संभव प्रयास कर रही है और अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है ।  

सपा के कद्दावर नेता सांसद आज़म खान व विधायक अब्दुल्ला आज़म की रिहाई को लेकर मनमोहन गामा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  समाजवादी पार्टी के कदावर नेता सांसद आजम खान व अब्दुल्ला आजम की रिहाई की मांग को लेकर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व में 26 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया है । पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि आज़म साहब ईमानदारी की मिसाल है, योगी सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर सपा नेता के खिलाफ करवाई कर रही है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नही है, समाजवादी पार्टी आजम साहब पर लगाए झूठे मुकदमो को वापस लेने की मांग करती है, मनमोहन झा गामा ने बताया कि ये हस्ताक्षर अभियान निरंतर 1 अगस्त 2021 तक चलेगा, आज हस्ताक्षर अभियान पासोंडा पुलिया पर दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मो कल्लन पार्षद दल नेता उपाध्यक्ष सपा महानगर, सत्तार मलिक उपाध्यक्ष पिछडबर्ग ने किया ।हस्ताक्षर अभियान में मुख्यरूप से सुरेश कसाना, चौधरी सम्मी खान,सुमित कुमार,के के झा,आशिफ कुरैसी,खलील कुरैसी,सारिक,संयम,हनीफ,साका,संजय कुमार,सतीश कुमार,उमर, मो अजब,विवेक कुमार,आसमोहमद,ईसाक कुरैसी,आदिल कुरैसी,इस्माइल,चाँद कुरैसी,मो यासीन,अमित झा,विष्णु साह,इरसाद कुरैसी, खलील कुरैसी, वसीम ,परवेज खान,अब्दुल,फुरकान,ज

एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के निर्देशन में मात्र 57 दिवस के अंदर शराब कांड से संबंधित 33 मुकदमों में चार्ट शीट लगी

चित्र
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज मीटिंग कर और भी कठोरतम कार्रवाई के आदेश जारी किए। निकट पर्यवेक्षण के चलते पुलिस को पहली सफलता प्राप्त शराब माफिया अभियुक्त अनिल चौधरी की चल संपत्ति कीमत करीब 5 करोड़ 3000000 गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1)के अधीन जप्त करने के आदेश प्राप्त यह बता दें कि 27 मई को घटित घटना के क्रम में अब तक कुल 33 मुकदमे दर्ज किए गए जिसमें मृत्यु से संबंधित 13 मुकदमें एवं विवेचना के क्रम में विभिन्न फैक्ट्री जहरीली शराब आदि बरामदगी के संबंध में 20मुकदमे दर्ज किए गए थे एसएसपी ने शुरुआत से ही 6 टीमें गठित कर बहुत ही तेजी से कार्य प्रारम्भ किया और *लगातार निगरानी की गई । उपरोक्त मुकदमों में 86 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए । पहली बार ऐसा हुआ कि समस्त प्रमुख अभियुक्तों को पुलिस द्वारा कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ की गई और लगातार बरामदगी सुनिश्चित की गई । एसएसपी स्तर पर प्रत्येक शनिवार मीटिंग  के भी आदेश जारी, क्षेत्राधिकारी को करनी होगी प्रतिदिन समीक्षा   कुल- भारी बरामदगी का विवरण   गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही के आधार पर 05 अवैध शराब फैक्ट्री (एक फैक्ट्री गुडगाँव में), 7505 लीट

केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी को दी ईद की बधाई

चित्र
समाज की सावधानी-संयम ही कोरोना से मुक्ति दिलायेगी- नकवी नई दिल्ली- मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने आज ईद के मौक़े पर दिल्ली में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी को पुष्पगुच्छ भेंट कर ईद की मुबारकबाद व शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर ईद-उल-अज़हा की नमाज घर पर ही नमाज़ अदा करके भारतवासियों और पूरी दुनिया की मानवता की सेहत-सलामती की दुआ मांगी। श्री नकवी ने कहा कि सरकार का भरपूर सुविधा-संसाधन एवं समाज की सावधानी-संयम ही कोरोना के कहर से देश को मुक्ति दिला सकता है। इससे बचाव के लिए मास्क पहनना, हाथों को सेनिटाइज करना व शारीरिक दूरी रखने के साथ साथ टीकाकरण कराना बहुत ज़रूरी है ।

मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, युवाओं और महिलाओं की बढ़ी भागीदारी

चित्र
हाइलाइट्स: मोदी 2.0 के पहले कैबिनेट विस्तार में 36 नए चेहरों को मिली जगह, 7 मंत्रियों का प्रमोशन यूपी से सबसे ज्यादा 7 नए मंत्री बनाए गए, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से 4-4 नए मंत्री नए मंत्रियों में 8 की उम्र 50 साल या उससे कम, अब टीम मोदी की औसत उम्र 58 साल 7 महिलाओं को भी मिली जगह, चुनावी राज्यों पर खास फोकस, क्षेत्रीय संतुलन के साथ सहयोगियों को भी साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय मिला, अमित शाह- गृह और सहकारिता मंत्रालय, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री होंगी: राष्ट्रपति भवन खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय पशुपति पारस को दिया गया है और कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल को अब कपड़ा मंत्रालय भी सौंपा गया है। मोदी कैबिनेट में प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्हें किरण रिजिजू की जगह युवा, खेल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वो सूचना और प्रसारण मंत्री भी बनाए गए हैं। मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ रसायन और उर्वरक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हरदीप पुरी

मुख्यमंत्री के सामने ही SP और CM सिक्योरिटी इंचार्ज के बीच चले लात-घूंसे, बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना

चित्र
   हिमाचल ।  हिमाचल से एक बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आ रही है जहां एसपी स्तर के अधिकारी एक दूसरे से हाँथपाई कर रहे है। जिसका वीडियो सामने आया है । इस घटना ने समाज को झककझोर कर रख दिया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यह आखिर हो क्या रहा है । जब पुलिस अधिकारी आपस मे हाँथपाई कर रहे है तो आमजन के साथ और निचले तबके के साथ कैसा व्यवहार होगा बहरहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है लेकिन जो गलत संदेश देश की जनता के सामने गया उसका क्या होगा जनता के मन मे पुलिस को लेकर कैसी छवि बन रही होगी ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है ।         पुलिस के द्वारा 24 घंटे ड्यूटी करने के बावजूद अनेकों बातों विवादों और आरोपो का पुलिस को सामना करना पड़ता है लेकिन इस प्रकार की सार्वजनिक घटना से पुलिस की छवि धूमिल होती है ।  बड़े पुलिस अधिकारियों के बीच कम से कम ऐसी घटनाएं नही होनी चाहिए ।         घटना एयरपोर्ट के बाहर उस समय हुई जब मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी इंचार्ज एडिशनल एसपी बृजेश सूद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर कुल्लू एसपी गौरव सिंह से बात-चीत कर रहे थे। दोनों के बीच बहस होने

बाराबंकी मस्जिद गिराना सोची समझी साजिश ( षड्यंत्र )

चित्र
15 मार्च को बिना क्षेत्राधिकार के मस्जिद को आवासीय परिसर अवैध अतिक्रमण बताकर नोटिस दिया 17 मार्च को 180 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके उन्हें पैरवी करने से रोका अनेकों मुसलमानों को जेल भेजा मुकदमों के डर से जब लोग एसडीएम के यहां नही पहुंच सके तो एसडीएम ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद लोग फरार हो गए । और जो पहुंचे भी उनका जवाब ही नही लिया। 18 मार्च को मुसलमानों को मुकदमे का डर के साये में रखकर मस्जिद पर जबरन व नाजायज कब्जा किया ।  और इस बीच बाला ही बाला खुद ही एसडीएम ने मस्जिद को अपने ही आदेश से 17 मई को गिरा दिया । मस्जिद हो या कोई भी मुस्लिम धर्म स्थल, वक़्फ़ ट्रिब्यूनल के अलावा प्रदेश की किसी भी निचली अदालत या प्रशासनिक न्यायालय को नही है सुनवाई करने का अधिकार । और न ही कोई क्षेत्राधिकार प्राप्त है ( वक़्फ़ अधिनियम 1995 धारा -6 )  एसडीएम दिव्यांशु पटेल ने गैरकानूनी रूप से किया सैकड़ों वर्ष पुरानी मस्जिद को शहीद  एसडीएम रामस्नेही घाट बाराबंकी की प्रशासनिक गुंडागर्दी मामले को देखकर लगता है कि एसडीएम दिव्यांशु पटेल अपने को समझते है कानून और संविधान से ऊपर प्रशासनिक रौब इतना की हाईकोर्ट और संस