संदेश

ग़ाज़ियाबाद प्रशासन समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस कमिश्नर ग़ाज़ियाबाद आईपीएस अजय मिश्रा ने किया दुधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  आगामी सावन शिवरात्रि को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर IPS अजय मिश्रा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर IPS दिनेश पी,  डीसीपी IPS निपुण अग्रवाल, एसीपी श्रीमती सलोनी अग्रवाल आदि अधिकारियों ने सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया और व्यवस्था को लेकर श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर के महंत महाराज नारायण गिरी के साथ व्यवस्था एवं सुरक्षा पर मीटिंग कर विस्तृत चर्चा की । शिवरात्रि के समय लाखों शिव भक्त दुधेश्वर नाथ मंदिर आते है जिसमें व्यवस्था में पुलिस कमिशनरी के अधिकारी, एलआईयू , नगर निगम, DVF डिजिटल वॉलंटियर फोर्स व  सिविल डिफेंस, व मंदिर प्रशासन द्वारा व्यवस्था को अच्छे से चलाने और शिवरात्रि पर्व सकुशल सम्पन्न करामे में अपना अपना सहयोग प्रदान करते है ।

पूर्व की तरह पुलिस के साथ DVF टीम कावड़ और ईद उल अज़हा त्योहार में करेगी सहयोग : तनुज गंभीर

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  आगामी त्यौहार बकरा ईद( 29 जून 2023) एवं आगामी त्यौहार सावन महाशिवरात्रि दिनांक 16 जुलाई 2023 को देखते हुए आज थाना कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को देखते हुए डिजिटल वालंटियर टीम के सदस्य थाना कोतवाली गाजियाबाद पुलिस के साथ हर साल की तरह सहयोग में रहेंगे  । किसी भी प्रकार से किसी भी अफवाह के ऊपर ध्यान नहीं देंगे ना ही कोई अफवाह को फॉरवर्ड करेंगे, किसी भी प्रकार की नई प्रथा की शुरुआत नहीं की जाएगी : महेश सिंह राणा,थाना प्रभारी कोतवाली

आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में हुई शान्ति कमेटी की मीटिंग

चित्र
 sumeratimes@gmail.com डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए   एसीपी कोतवाली सुजीत राय, थाना प्रभारी महेश सिंह राणा, DVF कॉर्डिनेटर थाना कोतवाली तनुज गंभीर व अतहर कमाल उर्फ समीर शाही सहित अनेकों संभ्रांत लोग रहे मीटिंग में मौजूद   विश्व प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज रहे मौजूद   मीटिंग के बाद एसीपी सुजीत राय, दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज, मस्ज़िद रोटी वालान बजरिया से अ तहर कमाल उर्फ समीर शाही ग़ाज़ियाबाद ।  आने वाली ईद के त्योहार को लेकर तथा परशुराम जयंती को लेकर थाना कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में शांति कमेटी की मीटिंग हुई मीटिंग में त्योहारों को लेकर साफ सफाई, बिजली, पानी, पुलिस व्यवस्था, गश्त, पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे आपको बताते चलें कि आने वाले दूसरे दिन ईद का त्योहार है और उसके दूसरे दिन भगवान परशुराम जयंती है जिसको लेकर अधिकारियों ने चर्चा की और सभी के सुझाव लिए ।  इसके साथ ही नगर निगम का चुनाव भी चल रहा है धारा 144 भी लगी हुई है । और चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई । आपको बताते चलें कि ग़ाज़ियाबाद ऐस

भाइयों को राखी बांधने डासना जेल पहुंची बहनें

चित्र
sumeratimes@gmail.com गाजियाबाद । देश भर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा की डोर बांध सभी भाई और बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस पवित्र रक्षा सूत्र बांधते हुए खुशी-खुशी त्यौहार को मना रहे हैं।                इसी कड़ी में गाजियाबाद की डासना स्थित कारागार में भी जेल प्रशासन की तरफ से जेल में बंद बंदियों की कलाई पर राखी बांधने का अवसर उनकी बहनों को दिया गया।सुबह से ही जेल के बाहर बहनों की लंबी कतार नजर आई।            उधर सुरक्षा की दृष्टि से भी जेल प्रशासन की तरफ से बैरीकेटिंग लगाते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बारी बारी से जेल पर पहुंची सभी बहनों को अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का अवसर दिया गया है।   इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर जेल में बंद बंदियों को उनकी बहनों से मिलने का अवसर दिया गया है।इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले से ही किए गए हैं।उन्होंने बताया कि दिन निकलते ही जेल के बाहर बड़ी संख्या में बहनों की भीड़ नजर आई। भीड़ के

क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद स्वतंत्र सिंह व ग़ाज़ियाबाद के पुलिस कर्मियों ने किया श्रमदान

चित्र
sumeratimes@gmail.com क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद स्वतंत्र सिंह  ग़ाज़ियाबाद ।  स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण देश मे मनाये जा रहे Azadi Ka Amrit Mahostav के  क्रम में नगर क्षेत्र, प्रथम के समस्त थानो पर पुलिसकर्मियों द्वारा थाना प्रांगण/कार्यालय में साफ-सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया ।   तथा इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद स्वतंत्र सिंह ने भी अपने कार्यालय में साफ-सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया । sumeratimes@gmail.com पुलिस कांस्टेबल सुरेश पाल सिंह    इसी क्रम में थाना कोतवाली सहित अन्य थानों के पुलिस कर्मियों द्वारा भी इस अवसर पर खुद से साफ़ सफाई कर श्रम दान किया गया ।

जगह जगह शिवभक्त कांवड़ियों पर हो रही पुष्प वर्षा फूल खत्म होते ही इंद्रदेव ने भी की कावड़ियों पर बारिश : एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास

चित्र
sumeratimes@gmail.com श्रद्धा के पथ पर विश्वास की कावड़ लिए चले जा रहे भोले गाजियाबाद। रंगबिरंगी कांवड़ व झांकियों के साथ शिवभक्त भगवान शिव के भजनों के साथ मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं। विशाल कांवड़ पर मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। शिवभक्त कांवड़ियों के काफिले हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए शहर से होकर गुजर रहे हैं। डीजे की धुन और हर-हर महादेव के जयकारों से शहर गुंजायमान हो रहा है। शिवभक्तों के स्वागत के लिए सजा मेरठ रोड का मुख्य मार्ग रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। जगह-जगह कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं। रविवार को मेरठ रोड स्थित गंग नहर के पास लगाए गए प्रशासनिक शिविर के सामने से गुजर रहे कांवड़ियों के काफिले पर सुपर नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास के नेतृत्व में प्रशासनिक व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान अचानक आई तेज बारिश के बाद कावड़िए शिविर में जा घुसे। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने एक बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया। उन्होंने बताया कि मनमोहक झांकियां व धार्मिक कार्यक्रम में अपने बचपन व शिक्षा के दिनों की याद को ताजा कर दि

आगामी ईद पर्व के मद्देनजर SSP ग़ाज़ियाबाद ने की पुलिस, प्रशासनिक, संबंधित अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । आज पुलिस लाईन में श्री मुनिराज जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ियाबाद  द्वारा आगामी बकरीद पर्व के मद्देनजर जनपद के सभी मस्जिदों के मौलानाओ, इमामों, मुतवल्लियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  उपनगर आयुक्त, जनपद के समस्त प्रशासनिक, समस्त पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारियो  तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । 

गाजियाबाद के स्थाई SSP बने IPS मुनिराज जी

चित्र
sumeratimes@gmail.com गाजियाबाद ।  जिला गाजियाबाद  बीते 2 महीनों में कानून व्यवस्था को लेकर प्रगति पर है, और हो भी क्यों ना जिस जिले की कानून व्यवस्था एक ऐसे अधिकारी के हाथ में जो खुद रात दिन अपनी ड्यूटी के फर्ज को बखूभी निभाना जानते है ।  Bareilly, बुलंदशहर, Agra, अलीगढ़ जैसे बड़े जनपदों में बेहतरीन कप्तानी करने वाले 2009 बैच के IPS मुनिराज जी ने 3 अप्रैल को कार्यवाहक एसएसपी के तौर पर पदभार संभाला था। जिसके बाद से ही जिले में बेपटरी हुई कानून व्यवस्था वापस से पटरी पर दौड़ने लगी। ऐसे में बेहतरीन काम का अच्छा परिणाम निकलकर आना ही था। बता दें कि बीते 1 वर्ष में जो कार्य पेंडिंग पड़े थे उन्हें महज 2 महीनों के अंदर ही आईपीएस मुनिराज ने अपनी काबिलियत के दम पर पूरा कर दिखाया। जिसे देखते हुए सरकार ने कार्यवाहक से स्थाई SSP गाजियाबाद का चार्ज सौंप दिया है। एसएसपी पवन कुमार के सस्पेंड के बाद से अस्थाई रूप से Ghaziabad एसएसपी का संभाल रहे थे पदभार। 3अप्रैल को बने थे अस्थाई एसएसपी गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के निलंबन के बाद आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी. (IPS Officer Muniraj) ने अस्थाई तौर पर नए क

त्योहारों के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने की संभ्रान्त व्यक्तियों व धार्मिक उलेमाओं के साथ मीटिंग

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  रमजान, अलविदा जुमा, ईद और अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती, ईस्टर मंडे, व लोकनायक महाराणा प्रताप जयंती आदि त्याहारों को लेकर Jजिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद आईएएस राकेश कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस मुनिराज द्वारा धार्मिक गुरुओं / उलेमाओं व संभ्रान्त व जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ मीटिंग परमजीत हाल पुलिस लाइन में कई गयी । जिसमे जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद द्वारा सभी से नियम कानून का पालन करने और सभी त्याहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई और एसएसपी ग़ाज़ियाबाद द्वारा यह नियम कानून का पालन करने की हिदायत दी गयी ।  और सभी से सभी त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई ।   इस अवसर पर शहर काजी हकीम मसरूर अब्बासी व शहर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष हाजी चमन व बजरिया स्थित मस्जिद रोटी वालान के मुतवल्ली / सचिव व अन्य धार्मिक गुरुओं व संभ्रान्त व्यक्तियों ने अपनी अपनी राय रखी और सभी त्याहारों को शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया डीएम व एसएसपी ने सभी धर्म गुरुओं से आपसी भाई चारा बनाने व कायम करने में अपना योगदान देने की भी अपील की ।  इस अवसर पर कई अपर नगर मजिस्ट्रेट व ए

एसएसपी ग़ाज़ियाबाद पवन कुमार द्वारा किया गया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद पवन कुमार द्वारा अगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत थाना विजयनगर एवं थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया तथा नोएडा-गाजियाबाद बार्डर पर अगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं प्रभावी गश्त एवं संदिग्ध वाहनो एवं व्यक्तियो की सघन चेकिंग हेतु अधिनस्थो को निर्देशित किया गया ।

सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, व GDA रजिस्टार व राजनगर रेसीडेंसी निवासियों ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल एवं मास्क वितरित किये

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और रात का तापमान 4 डिग्री तक जा रहा है और हम फ्लैट में रहने वाले लोगो को घर के अंदर इतनी ठंड लगती है तो इन झुग्गी में रहने वालों को ठंड कितना सताती होगी यह सोच कर मन बड़ा विचलित होता है इसलिये सोसाइटी निवासियों ने इस बार नव वर्ष का शुभारम्भ जरूरत मंद लोगों की सेवा करके किया l          इस नेक कार्य को करने मे नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह व जीडीए रजिस्ट्रार नवीन शर्मा व राजनगर रेसीडेंसी के निवासियों व पी सी जोशी, अंकित गुप्ता, रामपाल चौधरी, अरुण त्यागी, सुशील त्यागी, वरुण पराशर, दिनेश सूर्यवंशी, अशोक कुमार शर्मा, विपिन पराशर, हर्ष चौधरी, वैभव गुप्ता, अनिल त्यागी, एच एस मलिक आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अपर जिलाधिकारी एडीएम प्रशासन रितु सुहास द्वारा आज मोदीनगर में एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन।

चित्र
 sumeratimes@gmail.com एडीएम  प्रशाशन रितु सुहास ने पिंक रैली का किया शुभारंभ ग़ाज़ियाबाद ।  मोदीनगर गोविन्दपुरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर से एडीएम प्रशासन रितु सुहास एवं एसडीएम मोदीनगर शुभागीं शुक्ला द्वारा इस पिंक ट्रैक्टर रैली की शुरुआत कम्यूनिटी सेंटर से रवाना होकर सारा गांव में पंहुची पिंक मतदाता ट्रेक्टर रैली । आपको बताते चले कि निष्काम, एहसास और टीम पंखुङी भी ज़िला प्रशासन की इस मुहिम का  हिस्सा रही । बताते है कि यह ग्रामीण महिलाओं, स्कूली छात्राओं और टीम पंखुङी नें नुकक्ङ नाटक करते हुए  मतदाता जागरूकता संदेश के साथ आम जनता को मतदान के प्रति आकर्षित किया। एडीएम प्रशासन रितु सुहास एवं एसडीएम मोदीनगर द्वारा एक विशेष मुहिम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहें लोगों के बीच पंहुचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया । कम्यूनिटी सेंटर गोविन्दपुरी से प्रारंभ हुई पिंक मतदाता ट्रेक्टर रैली  जिला प्रशासन की इस विशेष मुहिम को सफ़ल बनानें में तहसील प्रशासन मोदीनगर, दयावती पब्लिक स्कूल, गिन्नी देवी काॅलिज व आदर्श कन्या इटर काॅलेज के प्रिंसिपल एवं टीचर्स के साथ सामाजिक संस्था निष्काम, एहसास एव