संदेश

ग़ाज़ियाबाद समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने किया थाना कोतवाली में वाटर फ्रिज का शुभारंभ, व्यापारियों ने की व्यवस्था

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल एवं व्यापारियों द्वारा कोतवाली नगर जी टी रोड के प्रांगण में उमस भरी गर्मी में कोतवाली में आने जाने वाले लोगों व आमजन के लिए ब्लू स्टार कंपनी का बड़ा वाटर कूलर लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था कराई जिसका शुभारंभ आज DCP डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी / इंस्पेक्टर महेश सिंह राणा, मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल,राजेश बंसल,दीपक गर्ग,मोहित गुप्ता, प्रेम प्रकाश चीनी, अरुण मित्तल, संजय गुप्ता,तरूण चिटकारा,चेतन शर्मा सहित व्यापारी उपस्थित रहे ।

आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में हुई शान्ति कमेटी की मीटिंग

चित्र
 sumeratimes@gmail.com डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए   एसीपी कोतवाली सुजीत राय, थाना प्रभारी महेश सिंह राणा, DVF कॉर्डिनेटर थाना कोतवाली तनुज गंभीर व अतहर कमाल उर्फ समीर शाही सहित अनेकों संभ्रांत लोग रहे मीटिंग में मौजूद   विश्व प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज रहे मौजूद   मीटिंग के बाद एसीपी सुजीत राय, दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज, मस्ज़िद रोटी वालान बजरिया से अ तहर कमाल उर्फ समीर शाही ग़ाज़ियाबाद ।  आने वाली ईद के त्योहार को लेकर तथा परशुराम जयंती को लेकर थाना कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में शांति कमेटी की मीटिंग हुई मीटिंग में त्योहारों को लेकर साफ सफाई, बिजली, पानी, पुलिस व्यवस्था, गश्त, पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे आपको बताते चलें कि आने वाले दूसरे दिन ईद का त्योहार है और उसके दूसरे दिन भगवान परशुराम जयंती है जिसको लेकर अधिकारियों ने चर्चा की और सभी के सुझाव लिए ।  इसके साथ ही नगर निगम का चुनाव भी चल रहा है धारा 144 भी लगी हुई है । और चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई । आपको बताते चलें कि ग़ाज़ियाबाद ऐस

पुरबिया जन कल्याण परिषद ने फहराया तिरंगा

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । आज दिनांक 15 ,8 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूरबिया जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में पूर्वांचल भवन परिसर अर्थला में देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को फहराया गया संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए श्री केदार नंदन चौधरी श्री सच्चिदानंद राय श्री नरसिंह तिवारी जी ने देश की आन बान शान तिरंगे को फहराया तत्पश्चात सभी ने राष्ट्रगीत के बाद भारत माता के जोरदार नारे लगाए और देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त किए तिरंगे का सम्मान किए और और भारत माता की आजादी में अपने को न्यौछावर करने वाले अपने को कुर्बान करने वाले उन अमर शहीदों को सभी ने नमन किए इस अवसर पर इस प्रोग्राम में साधु राम रामप्यारे यादव राजाराम मौर्य साधना सिंह जो कि दलित सेना जिला अध्यक्ष हैं तिलकराम पांडे मनोज मुंगेरी मनोज निराला डॉ अशोक शर्मा उज्जवला राय हेमा देवी कंचन तिवारी प्रीति तिवारी प्रियरंजन सिंह इत्यादि लोगों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में जोर-शोर से भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला

जन्मदिन की दी शुभकामनायें ।

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  ग़ाज़ियाबाद कोर्ट गेट RDC स्थित दुकान संचालक भारत कुमार ने सुमेरा टाईम्स के माध्यम से अपने पुत्र शिवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है ।  शिवा के पिता भरत कुमार ने बताया कि आज 6 अगस्त को उनके पुत्र का जन्मदिन है ।

पूर्वांचल समाज ने किया साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी का स्वागत

चित्र
sumeratimes@gmail.com इस दौरान सुमेरा टाइम्स समाचार पत्र व STTVइंडिया न्यूज चैनल के संस्थापक अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने भी की थानाध्यक्ष से मुलाकात और अच्छे कार्य के लिए दी शुभकामनाएं कावड़ की मीटिंग में भाग लेने थाना साहिबाबाद पहुंचे थे अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ग़ाज़ियाबाद ।  आज थाना साहिबाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर मीटिंग हुई जिसमें क्षेत्राधिकारी / ASP साहिबाबाद व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व इंस्पेक्टर क्राइम अखिलेश कुमार मिश्रा  व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । देरी से सूचना मिलने पाने के कारण अतहर कमाल उर्फ समीर शाही जब तक थाना साहिबाबाद पहुंचे तब तक मीटिंग समाप्त हो चुकी थी जिसमे वह भाग नही ले सके इस बीच थाने पर पूर्वांचल समाज के पुराने साथियों व दलित सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु आदि से अतहर कमाल उर्फ समीर शाही की मुलाकात हुई और सभी ने मिलकर थाना प्रभारी का फूल मालाओं से व शाल ओढाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया इस दौरान पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक नर सिंह तिवार

थाना विजय नगर में हुआ विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
sumeratimes@gmail.com    ग़ाज़ियाबाद ।  एमएमएच डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा विधिक सहायता एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विजय नगर थाने के कोतवाल श्री योगेंद्र मलिक व ऑन ब्राइट शिक्षा फाउंडेशन की प्रधानाचार्य चेयरमैन, प्रबंधक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । विधि के छात्र छात्राओं ने प्रथम सूचना रिपोर्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियनम, बाल श्रम, मौलिक अधिकार, दहेज प्रथा, जन सूचना अधिकार अधिनियनम 2005, बाल विवाद, पोक्सो एक्ट, जनहित याचिका, राज्य के नीति के निदेशक तत्व पर विधि के युवा छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर मौo रिजवान, मोसीन रजा, यूसुफ, अर्पित, फैजान सुरेंद्र, अमित, आयशा, अक्षय, मौo सदान, हेमेन्द्र, आमिर, सुबह सिंह, रोबिन राजोरिया, नावेद खान, महबूब, रोहित खारी, मृदुल, नवीन गौतम व यश शर्मा एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

कैला भट्टा में बिजली विभाग के एसडीओ व जेई के साथ गाली गलौच करने का मामला सामने आया

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  पटेल नगर बिजली घर के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा एवं जेई व अन्य कर्मचारियों द्वारा कैला भट्टा में बकाया वसूली व बिजली चोरी रोकने का अभियान चलाया जा रहा था तभी उनके साथ चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति गुलजार नाम के व्यक्ति ने खूब गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी जिसके सम्बन्ध में बिजली विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है ।  और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

गाजियाबाद के स्थाई SSP बने IPS मुनिराज जी

चित्र
sumeratimes@gmail.com गाजियाबाद ।  जिला गाजियाबाद  बीते 2 महीनों में कानून व्यवस्था को लेकर प्रगति पर है, और हो भी क्यों ना जिस जिले की कानून व्यवस्था एक ऐसे अधिकारी के हाथ में जो खुद रात दिन अपनी ड्यूटी के फर्ज को बखूभी निभाना जानते है ।  Bareilly, बुलंदशहर, Agra, अलीगढ़ जैसे बड़े जनपदों में बेहतरीन कप्तानी करने वाले 2009 बैच के IPS मुनिराज जी ने 3 अप्रैल को कार्यवाहक एसएसपी के तौर पर पदभार संभाला था। जिसके बाद से ही जिले में बेपटरी हुई कानून व्यवस्था वापस से पटरी पर दौड़ने लगी। ऐसे में बेहतरीन काम का अच्छा परिणाम निकलकर आना ही था। बता दें कि बीते 1 वर्ष में जो कार्य पेंडिंग पड़े थे उन्हें महज 2 महीनों के अंदर ही आईपीएस मुनिराज ने अपनी काबिलियत के दम पर पूरा कर दिखाया। जिसे देखते हुए सरकार ने कार्यवाहक से स्थाई SSP गाजियाबाद का चार्ज सौंप दिया है। एसएसपी पवन कुमार के सस्पेंड के बाद से अस्थाई रूप से Ghaziabad एसएसपी का संभाल रहे थे पदभार। 3अप्रैल को बने थे अस्थाई एसएसपी गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के निलंबन के बाद आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी. (IPS Officer Muniraj) ने अस्थाई तौर पर नए क

त्योहारों के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने की संभ्रान्त व्यक्तियों व धार्मिक उलेमाओं के साथ मीटिंग

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  रमजान, अलविदा जुमा, ईद और अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती, ईस्टर मंडे, व लोकनायक महाराणा प्रताप जयंती आदि त्याहारों को लेकर Jजिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद आईएएस राकेश कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस मुनिराज द्वारा धार्मिक गुरुओं / उलेमाओं व संभ्रान्त व जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ मीटिंग परमजीत हाल पुलिस लाइन में कई गयी । जिसमे जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद द्वारा सभी से नियम कानून का पालन करने और सभी त्याहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई और एसएसपी ग़ाज़ियाबाद द्वारा यह नियम कानून का पालन करने की हिदायत दी गयी ।  और सभी से सभी त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई ।   इस अवसर पर शहर काजी हकीम मसरूर अब्बासी व शहर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष हाजी चमन व बजरिया स्थित मस्जिद रोटी वालान के मुतवल्ली / सचिव व अन्य धार्मिक गुरुओं व संभ्रान्त व्यक्तियों ने अपनी अपनी राय रखी और सभी त्याहारों को शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया डीएम व एसएसपी ने सभी धर्म गुरुओं से आपसी भाई चारा बनाने व कायम करने में अपना योगदान देने की भी अपील की ।  इस अवसर पर कई अपर नगर मजिस्ट्रेट व ए

योगी राज में जिला ग़ाज़ियाबाद में कायम हुआ अल्पसंख्यक अधिकारी अमृता सिंह का गुंडा राज, भ्रष्टाचार में लिप्त अल्पसंख्यक अधिकारी अमृता सिंह और उनके भूमाफिया साथियों का जेल जाने का रास्ता साफ

चित्र
ग़ाज़ियाबाद जिले में फर्जी एफआईआर दर्ज कराने का खेल जारी जिले के अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही का नतीजा अल्पसंख्यक अधिकारी ग़ाज़ियाबाद ने किया  फर्जीवाड़ा, एक ही दुकान को दो अलग अलग लोगों की सम्पत्ति बताकर लिखाई दो अलग अलग एफआईआर योगी राज में जिला ग़ाज़ियाबाद में कायम हुआ अल्पसंख्यक अधिकारी अमृता सिंह का गुंडा राज योगी जी की सरकार को पूरी तरह बदनाम करने में लगी है ग़ाज़ियाबाद की अल्पसंख्यक अधिकारी नियम कानून संविधान और कोर्ट कोई मायने नही रखता इनके आगे ।  sumeratimes@gmail.com 9 बाई 25 फिट की दुकान को मस्जिद 925 की बताकर लिखाई गयी एफआईआर की अमर उजाला की खबर उसी 9 बाई 25 फिट की दुकान को नदीमुद्दीन की पुश्तैनी बताकर लिखाई गयी एफआईआर की अमर उजाला की खबर     ग़ाज़ियाबाद ।  पिछले काफी समय से राजेन्द्र गुप्ता की दुकान को लेकर श्रीमति अमृता सिंह द्वारा अपने भूमाफिया साथियों नदीमुद्दीन व हिस्ट्रीशीटर नाजिम के साथ मिलकर विवाद किया जा रहा है और राजेंद्र की दुकान संख्या - 105 के बराबर वाली भूमि 104 में स्थित एक दुकान को नदीमुद्दीन की पुश्तैनी बताकर अमृता सिंह ने थाना कोतवाली में सोहराब खान उर्फ रमन के ना

कश्यप समाज ने किया भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का स्वागत

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । शहर मंडल में अतुल गर्ग प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी एवं सुरेश कश्यप एमएलसी कश्यप छायाचित्र देकर स्वागत किया गया स्थान खजान सिंह कश्यप धर्मशाला कार्यक्रम संयोजक दीपक कश्यप सुनील कश्यप  कार्यक्रम सह संयोजक कलुआ सिंह कश्यप प्रदीप सेंगर अनिल कश्यप संजय कश्यप अभिषेक कश्यप अश्वनी कश्यप आशु कश्यप पप्पू कश्यप विजेंद्र कश्यप कपिल कश्यप महेंद्र कश्यप पवन कश्यप श्यामवीर कश्यप आदि लोग उपस्थित हुए ।

वीवीआइपी ऐड्रेसेस में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन का पर्व

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी के मंदिर प्रांगण में आज गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया .जिसमें सोसायटी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  गोवर्धन की पूजा पंडित श्री योगेश दत्त जी ने मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से कराई इस मौके पर समाजसेवी श्री जेपी कश्यप जी ने गोवर्धन पूजा के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि इस समय त्योहारों की लाइन लगी है. एक के बाद एक त्योहार लगातार पड़ रहे है जो हमारी भव्य पौराणिक संस्कृति को दर्शाता है. हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा का अलग ही महत्व है. यह पर्व दिवाली के ठीक दूसरे दिन मनाया जाता है.पशुओं को स्नान-ध्यान कराने के बाद सिर में तेल-सिंदूर लगाकर माला पहनाया जाता है. इसके बाद धूप-आरती के बाद मिष्ठान्न खिलाया जाता है. इस दिन श्रीकृष्ण के साथ गोवर्धन पर्वत की भी पूजा की जाती है. भगवान श्री कृष्ण की अनुपम लीला का त्योहार गोवर्धन पूजा या अन्नकूट मनाया जाता है.पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने देवराज इंद्र के घमण्ड को चूर करने के लिए अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया था.उस दिन से दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा या अन्नकूट का त्योहार

हरप्रीत सिंह जग्गी को किया गया सम्मानित

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  रविवार को लीलावती पब्लिक स्कूल विजय नगर में  आयोजित किए  गुरू तेगबहादुर  जी के प्रकाश पर्व  को समर्पित लेजर शो के आयोजन के लिए स हरप्रीत सिंह जग्गी को नवीन पार्क गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया  गुरूदारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष स बलवंत सिंह व महासचिव स सुखदीप सिंह ने कहा कि जग्गी ने पहले भी एक अलौकिक कीर्तन विजय नगर में कुछ वर्ष पूर्व  दशमेश  सेवक जत्था के तत्वावधान  मे करवाया आया था जो कि एक नजीर बनी और उसके उपरांत गाजियाबाद में अलौकिक कीर्तन होने लगे उसी प्रकार हरप्रीत सिंह जग्गी गुरु तेग बहादुर के 400 में प्रकाश पर्व को समर्पित लेजर शो करा कर यह बता दिया है कि गाजियाबाद में भी एक लेजर शो के आयोजन हो सकते हैं इस अवसर पर नवीन पार्क के प्रबंध समिति के सरदार हरमीत सिंह जी व कारगिल शहीद महावीर चक्र  विजेता स गुरजिंदर सिंह सूरी के पिता  स टी, एस  सूरी व एडवोकेट बीसी बंसल भी उपस्थित थे

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्वारा भारत देश का वातावरण संस्कृतमय हो रहा है - सचिन शर्मा ।

चित्र
  ग़ाज़ियाबाद ।  उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्वारा भारत देश का वातावरण संस्कृतमय हो रहा है । समाज संस्कृत सम्भाषण करने के लिए अधिक उत्साहित , जिज्ञासु और इच्छुक है । उत्तरप्रदेशसंस्कृतसंस्थान के द्वारा ऑनलाइन सरल संस्कृत सम्भाषण वर्ग का आयोजन 25 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2021 तक संचालित किया जायेगा । इस वर्ग में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के 30 संस्कृतभाषा प्रशिक्षकों के द्वारा 30 ऑनलाइन कक्षाओं में प्रायशः 1300 छात्रों को पढ़ाया जायेगा । यह एक ऐतिहासिक समय है । जहाँ संस्कृत भाषा को व्यवहार में लाया जा रहा है ।   ऑनलाइन कक्षाओं में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य विभिन्न प्रदेशों जैसे - कर्णाटक , महाराष्ट्र , तमिलनाडु , गुजरात , पांडुचेरी , मध्यप्रदेश , उत्तराखण्ड , झारखण्ड , बिहार , केरल आदि प्रदेशों के 50 से अधिक छात्र आकर संस्कृत पढ़ और सम्भाषण सीख रहे हैं । ये सभी छात्र संस्कृत-क्षेत्र में कोई नया प्रयोग अवश्य करेंगे। संस्कृत सेवा करेंगे और पुनः राष्ट्र व विश्व में संस्कृत का प्रचार-प्रसार भी करेंगे । ऐसी कल्पना , इच्छा और आवश्यकता का बीजारोपण प्रयत्न के साथ कर रहे हैं उत्तर प्रदेश संस्क

कैला भट्टा में मोती मस्जिद के पास बिजली विभाग की लापरवाही से कुत्तों ने गवाईं जान, हो सकता था बड़ा हादसा

चित्र
सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद) ग़ाज़ियाबाद ।  मोती मस्जिद के पास गुलज़ार गैस वाले की दुकान के पास एक बिजली का लोहे का खम्बा लगा हुआ है जिसके ऊपर नंगे तारों  का झुरमुट लटक रहा है इस खंभे पर तारों में बारिश के समय आग लग गयी और एक तार टूट कर नीचे बारिश से भरे पानी में सड़क पर गिर गया जिससे करंट फैल गया सड़क से गुज़र रहे कई लोगों ने भागकर व पानी वाली सड़क से भागकर आपनी जान बचाई। पार्षद पति व समाजवादी नेता आरिफ मालिक ने बताया कि बिजली विभाग की ऐसी ही बड़ी लापरवाही कैला भट्टा क्षेत्र में जगह-जगह दिखायी देती है।

राबिया सैफ़ी को न्याय दिलाने के लिए डी.एम ग़ाज़ियाबाद को दिया ज्ञापन

चित्र
सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद) ग़ाज़ियाबाद ।  राबिया सैफी को न्याय दिलाने के लिए सैफ़ी समाज की संस्थाओं ने डी.एम ग़ाज़ियाबाद को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिसमें इस जघन्य बलात्कार एवं हत्या के केस की सी.बी.आई जाँच, अपराधियों को फांसी दिलाने की माँग और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये सहायता राशि दिलाने की माँग की गयी। ज्ञापन देते समय अनवर अहमद सैफी, इक़बाल सैफी, निसार अहमद सैफी, अख़लाक़ सैफी, मोमिन सैफी, इरशाद सैफी, यामीन सैफी, एडवोकेट गफ्फार अहमद सैफी, असलम सैफी, नाज़िम सैफी, प्यार मोहम्मद, सलीमुद्दीन सैफी, जमील सैफी, वाज़िद सैफी, गुलज़ार सैफ़ी, रईसुद्दीन सैफ़ी, आशिक़ अली सैफ़ी, महमूद सैफ़ी आदि उपस्थित रहे।

नाबालिग दलित युवती के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट, युवती की मां और मामा रिपोर्ट लिखाने थाने गए तो उल्टा विजय नगर पुलिस ने लड़की के मामा को ही किया थाने में बंद, विजय नगर थाने का मामला ।

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  आज एसएसपी कार्यालय पर माता कॉलोनी विजय नगर की महिलाओं ने प्रदर्शन किया और एसएसपी आफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई ।  आपको बताते चलें कि पीड़ित महिला द्वारा एसएसपी आफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिसमे पीड़ित महिला ने बताया है कि वह एक जाटव जाति अनुसूचित जाति की महिला है पीड़िता के अनुसार उसकी नाबालिग लड़की के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की । विरोध करने पर आरोपी व उसके साथियों ने पीड़ित महिला के घर मे घुसकर बुरी तरह मारपीट की जबरदस्ती की और नाबालिग युवती को उठाकर ले जाने की धमकी दी । इस घटना के बाद जब पीड़ित महिला व उसका भाई रिपोर्ट लिखाने थाना विजयनगर गए तो थाना विजय नगर की पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय आरोपी से पीड़िता के भाई को चांटे लगवाए और पीड़िता के भाई को ही थाने में बन्द कर दिया । और बाद में पीड़िता के भाई का ही शांति भंग में चालान कर दिया और पीड़िता को थाने से भगा दिया ।

चरण सिंह कॉलोनी में हुआ मेट्रो लाइन हेल्थ केअर का शुभारंभ

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  विजय नगर थाना क्षेत्र चरण सिंह कॉलोनी में आज मेट्रो लाइन हेल्थ केअर का उदघाटन किया गया इस हेल्थ केअर का उदघाटन चेयरमैन आरिफ व पार्षद कृपाल के द्वारा फीता काटकर किया गया । चेयरमैन आरिफ ने कहा कि इस हेल्थ केअर से चरण सिंह कॉलोनी वासियों को मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिलेगा और दूर दराज नही जाना पड़ेगा घर के पास ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।  इस हैल्थकेअर में डॉ जीशान खान MBBS फिजिशियन कार्डियो डाइग्नोस्टिक व व डॉ इमरान खान BUMS जनरल फिजिशियन द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगी ।  इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों जहीर मलिक, आकिल तोमर, आसिफ राणा, पूर्व विधायक प्रत्याशी मतलूब चौधरी, पूर्व मेयर प्रत्याशी शराफत नेता, मुल्ला अंसार, जानू भाटी, साबिर चौधरी, जावेद चौधरी, हमीद चौहान, महेंद्र गुर्जर, डॉ बबिता, डॉ आलम, इस्लाम बारी, नेता साबिर, मुल्ला नफीस व कॉलोनी के अनेकों निवासी उपस्थित रहे ।

युवाओं को एकजुट करके बनाएंगे उत्तर प्रदेश में सपा सरकार~अनीश राजा

चित्र
समाजवादी पार्टी गाजियाबाद में अनीस अली रविंद्र यादव दिनेश गुर्जर ने दिखाई अपनी ताकत यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा कार्यक्रम को देखकर हुए गदगद जिला गाजियाबाद में यूथ बिग्रेड प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा का हुआ लगभग 15 जगह भव्य स्वागत अनीस अली रविंदर यादव दिनेश गुर्जर दो हजार युवाओं को जिला गाजियाबाद में कार्यक्रम में शामिल करके दिखाई अनीस अली रविंदर यादव दिनेश गुर्जर ने ताकत जिला गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला एवं महानगर कार्यकर्ताओं की समीक्षा लेने आए समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनीश राजा ग़ाज़ियाबाद ।  विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रदेश स्तरीय राजनेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा गाजियाबाद पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। लोनी स्थित शुगन मैरिज पैलेस में आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्येक बूथ को मजबूत करने का आह्वान करते हुए युवाओं को एकजुट कर सपा की सरकार बनने का दावा किया। सपाइयों की बड़ी संख्या व वाहनों से नोएडा से लेकर गाजियाबाद लोनी तक में जाम की स्थ