संदेश

दिल्ली समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुरबिया जन कल्याण परिषद ने फहराया तिरंगा

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । आज दिनांक 15 ,8 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूरबिया जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में पूर्वांचल भवन परिसर अर्थला में देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को फहराया गया संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए श्री केदार नंदन चौधरी श्री सच्चिदानंद राय श्री नरसिंह तिवारी जी ने देश की आन बान शान तिरंगे को फहराया तत्पश्चात सभी ने राष्ट्रगीत के बाद भारत माता के जोरदार नारे लगाए और देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त किए तिरंगे का सम्मान किए और और भारत माता की आजादी में अपने को न्यौछावर करने वाले अपने को कुर्बान करने वाले उन अमर शहीदों को सभी ने नमन किए इस अवसर पर इस प्रोग्राम में साधु राम रामप्यारे यादव राजाराम मौर्य साधना सिंह जो कि दलित सेना जिला अध्यक्ष हैं तिलकराम पांडे मनोज मुंगेरी मनोज निराला डॉ अशोक शर्मा उज्जवला राय हेमा देवी कंचन तिवारी प्रीति तिवारी प्रियरंजन सिंह इत्यादि लोगों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में जोर-शोर से भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला

चरण सिंह कॉलोनी में हुआ मेट्रो लाइन हेल्थ केअर का शुभारंभ

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  विजय नगर थाना क्षेत्र चरण सिंह कॉलोनी में आज मेट्रो लाइन हेल्थ केअर का उदघाटन किया गया इस हेल्थ केअर का उदघाटन चेयरमैन आरिफ व पार्षद कृपाल के द्वारा फीता काटकर किया गया । चेयरमैन आरिफ ने कहा कि इस हेल्थ केअर से चरण सिंह कॉलोनी वासियों को मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिलेगा और दूर दराज नही जाना पड़ेगा घर के पास ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।  इस हैल्थकेअर में डॉ जीशान खान MBBS फिजिशियन कार्डियो डाइग्नोस्टिक व व डॉ इमरान खान BUMS जनरल फिजिशियन द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगी ।  इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों जहीर मलिक, आकिल तोमर, आसिफ राणा, पूर्व विधायक प्रत्याशी मतलूब चौधरी, पूर्व मेयर प्रत्याशी शराफत नेता, मुल्ला अंसार, जानू भाटी, साबिर चौधरी, जावेद चौधरी, हमीद चौहान, महेंद्र गुर्जर, डॉ बबिता, डॉ आलम, इस्लाम बारी, नेता साबिर, मुल्ला नफीस व कॉलोनी के अनेकों निवासी उपस्थित रहे ।

व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का किया जोरदार स्वागत

चित्र
 सूरज पाल ( संवाददाता ) ग़ाज़ियाबाद ।  आज शहर मंडल द्वारा राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर विनीत अग्रवाल शारदा प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ का जोरदार स्वागत मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में किया गया जिसमें शहर मंडल के महामंत्री कलुआ सिंह कश्यप महामंत्री ऋषभ जैन मंडल प्रभारी कामेश्वर त्यागी निगम पार्षद राकेश त्यागी, किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज, पूर्व पार्षद राकेश पंडित, मंडल उपाध्यक्ष जय किशन पाल, सुशील जांगिड़, रामेश्वर दयाल, शहर मंडल के कोषाध्यक्ष चिराग गोयल, वार्ड अध्यक्ष शरद शर्मा, पार्थ शर्मा, टी के दुबे, पवन गोयल, पूर्व पार्षद अरुण जैन, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मीना गांधी, विनीता पाल, भूत अध्यक्ष व आईटी संयोजक अनिल कश्यप, एडी कपिल, सेक्टर संयोजक सुलेमान शाह व चांद भारती, भाजपा नेता बंटी बाल्मीकि, व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया ।        

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर किया प्रसाद वितरण

चित्र
 रिपोर्ट : सूरजपाल, संवाददाता  ग़ाज़ियाबाद ।  आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कर प्रसाद वितरित किया गया जिसमें कश्यप समाज सुधार समिति के राष्ट्रीय महासचिव उपस्थित रहे गाजियाबाद से जिलाध्यक्ष कलुआ सिंह कश्यप और गाजियाबाद महानगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे अजीत सिंह कश्यप विजेंद्र कश्यप रोशन सिंह कश्यप कपिल कश्यप मोहित कश्यप आशु कश्यप अश्वनी कश्यप अभिषेक कश्यप राज कश्यप कृष कश्यप ओमपाल कश्यप ब्रह्मपाल कश्यप संजय कश्यप प्रदीप अश्वनी आदि लोग उपस्थित रहे

ठगी का शिकार हुईं दिल्ली के CM केजरीवाल की बेटी, खाते से निकल गए 34000 रुपए

चित्र
नई दिल्ली ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ठगी का शिकार हो गई है। वह एक पुराना सोफा सेट ऑनलाइन बेच रही थीं, इसी दौरान उनके साथ 34,000 रुपए की ठगी हो गई। एक व्यक्ति ने खुद को ग्राहक बताया और उसके खाते में कुछ राशि भेजने के बाद एक बार कोड को स्कैन करने के लिए कहा। इसके बाद जब उसने उस बार कोड को स्कैन किया तो उसके खाते से दो किस्तों में पैसा डेबिट किया गया। पहले 20,000 रुपए निकले और फिर 14,000 रुपए निकाले गए।

लॉक डाउन : राष्ट्रीय जनता दल का सांकेतिक अनशन 

चित्र
नई दिल्ली ।   आज 01मई" मजदूर दिवस'के अवसर पर राजद द्वारा आहूत सांकेतिक उपवास कार्यक्रम के तहत बिहार से बाहर फंसे अप्रवासी मजदूरों, युवाओं एवं छात्रों को वापस अपने घर लाने के लिए केंद्र के सहमति के बावजूद भी बिहार सरकार के आनाकानी वाले रवैया के ख़िलाफ़, राशन वितरण में धांधली एवं बिहार सरकार के असफलता के विरुद्ध, अपने आवास पर उपवास पर बैठे राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ।

तेजस्वी यादव की पहल पर मिले राशन

चित्र
नई दिल्ली ।   देश में लॉक डाउन के चलते देश में फंसे बिहार के कई मजदूर तथा गरीब भाइयों- बहनों को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा राशन वितरण कर उनकी उचित सहायता की जा रही है गत दिनों से प्रदेश अध्यक्ष बिहार के गरीबों मजदूरों की सहायता के लिए। सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक जितने भी कॉल आते हैं। उनके संतोषजनक जवाब देकर उनकी उचित सहायता की जाती है। तथा जरूरतमंदों तक सामान को उपलब्ध कराया जाता है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस लॉक डाउन के चलते भूखा पेट ना सोए, यह फोन न केवल दिल्ली प्रदेश से ही अपितु देश के अन्य क्षेत्रों से भी आते हैं जिसमें हरियाणा के गुडगांव, फरीदाबाद व नोएडा उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्र सम्मिलित है तथा साथ ही साथ मनोज कुमार चौधरी ने जनता से भी अपील करते हुए कहा की आप सभी लॉक डाउन का पालन करें तथा घर में ही रहकर कोरोना की इस चेन को तोड़ने में मदद करें साथ ही अपने तथा अपने क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखें|  प्रदेश अध्यक्ष ने अनुरोध किया है कि, कोई भी भ्रामक, झूठा या अस्पष्ट स्त्रोतों से प्राप्त मैसेज आगे फॉरवर्ड ना करे

दिल्ली पहाड़गंज में फंसे थे बिहार के अधिक मजदूर राजद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की पहल पर मिला राशन 

चित्र
                           दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजद मनोज कुमार चौधरी नई दिल्ली ।   देशव्यापी लाॅकडाउन की वजह से बिहार के कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं जिनकी दिक्कत यह है कि उनके पास खाने-पीने का इंतजाम नहीं है। नौकरी जा चुकी है और कुछ के पास तो रहने का इंतजाम भी नहीं है। ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश लगातार हो रही है।  राजद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने भी मोर्चा संभाल रखा है। उनकी पहल पर पहाड़गंज में फंसे बिहार के मजदूरों तक राहत पहुंची है।

सुमेरा टाईम्स के सह संपादक मौहम्मद शाहिद ने पैदल घरों को लौट रहे मजबूर लोगों को किया फलों का वितरण

चित्र
नई दिल्ली ।  प्रिय पाठकों देश के आधे से अधिक लोग अपने अपने घरों में है लेकिन दिल्ली पंजाब व हरियाणा से मजबूरी में मजदूर पैदल ही पलायन करने को मजबूर है और भूख से बचने के लिए अपनी जान बचाने की खातिर मजदूर तबका पैदल ही अपने घरों और प्रदेशों की ओर चल पड़ा है पैदल चलने वाले इन लोगों को लॉक डाउन के चलते न तो दुकानों पर खाना मिल पा रहा है और न ही पानी । मजदूरों की इसी समस्या को देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाएं खुद पुलिस प्रशासन और आमजन के लोग व मीडिया के लोग इनके लिए खाने के पैकेट फल व पानी सड़कों पर उपलब्ध करा रहे है । इसी कड़ी में आज सुमेरा टाईम्स के सह संपादक मौहम्मद शाहिद निवासी बृजपुरी, खुरेजी ने अपने साथियों ज़िया उर रहमान, राहिल और सुहैल के साथ दिल्ली से पैदल अपने घरों को लौट रहे मजबूर लोगों को फलों का वितरण किया ।  कोरोना वायरस को देखते हुए साफ सफाई और दूरी का खास ध्यान रखा गया । 

डीएम व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को समय समय पर हांथ धोने व मास्क लगाकर रखने के दिये निर्देश

चित्र
ग़ाज़ियाबाद  -  COVID-19 (कोरोना वायरस)  के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा  जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, दिल्ली - यूपी बॉर्डर पर भ्रमण  कर जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर मुस्तैद मिले पुलिसकर्मियों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, मास्क यूज करने व सैनेटाइजर लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।

अयोध्या में लॉक डाउन के बीच 25 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में अस्थाई मंदिर में विराजमान होंगे रामलला

चित्र
सीएम योगी अयोध्या के लिए रवाना पूजन कार्यक्रम को दिखाया जाएगा लाइव लखनऊ ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रामलला को शिफ्ट करने के समय मौजूद रहेंगे  कोरोना अलर्ट के चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने को लेकर संशय बना हुआ था इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुके है । योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि पर राम लला की पूजा व शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे । कल नई जगह पर फाइबर के बुलेट प्रूफ मंदिर में रामलला विराजमान होंगे और सुबह 4:00 बजे रामलला को चांदी के आसन पर विराजमान किया जाएगा ।  

सैक्टर-23/संजय नगर की जामा मस्जिद में की गयी घर पर नमाज़ पढ़ने की अपील

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।   आज सैक्टर - 23  संजय नगर की जामा मस्जिद में इन्तज़ामिया कमेटी के मशवरे से मस्जिद के इमाम जनाब मुफ़्ती महताब साहब ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर के मद्देनज़र नमाज़ियों से अपने घर पर ही नमाज़ अदा करने की अपील की ।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा

चित्र
गाजियाबाद ।    अखिल भारत हिंदू महासभा व  विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने शहीद राजगुरु शहीद भगत सिंह शहीद सुखदेव जी को अपनी श्रद्धांजलि पुष्पांजलि सुमन अर्पित करते हुए उन शहीदों को याद किया गया जिन्होंने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति भारत माता को  नौछावर कर दी जिन वीर शहीदों को 24.03.1931 को फांसी दी जानी थी लेकिन उनको 23.03.1931 को फांसी दे दी गई । फांसी के फंदे को चूमते हुए उन वीरों ने कहा कि लिख रहा हूं अंजाम  जिसका कल आगाज आएगा  मेरे लहू का हर एक कतरा  इंकलाब लाएगा मैं रहूं या ना रहूं  पर यह वादा है मेरा  मुझसे मेरे बाद  वतन में मरने वालों का सैलाब आयेगा । लाहौर सेंट्रल जेल में 23 मार्च 1931 को समय से 12 घंटे पहले दी गई थी फांसी कैदी सोच ही रहे थे कि माजरा क्या है जेल का नाई बरकत हर कमरे के सामने से फुस फुसाते हुए गुजरा आज रात भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी जाने वाली है आज पूरा भारत वासी उन शहीदों को कोटि कोटि नमन करता है ।

कोरोना पर झूंठी खबर पर होगी कार्यवाही : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

चित्र
नई दिल्ली ।  भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौधौगिकी मंत्रालय ने कोरोनावायरस पर एडवाइजरी जारी करते हुए झूठी ख़बर चलाने पर कार्यवाही की बात कही है ।  साथ ही यह भी कहा है कि  'भ्रम न फैलाए,जनता को जागरूक करें, पैनिक खबरों को न प्रकाशित किया जाए न ही टीवी पर चलाया जाए ।

लॉक डाउन के समय कवरेज के दौरान पत्रकार व छायाकार अपनी सुरक्षा का भी रखें ध्यान : शाही

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के युवा  जिला संयोजक अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने पत्रकारों व छायाकारों की सुरक्षा को लेकर उनसे अपील की है और कहा है कि जिन जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है, उन जिलों के पत्रकार व छायाकार इस 23 से 25 मार्च तक यथासंभव घर पर रहें । कवरेज के लिए निकलते समय सभी एहतियात बरतें । मास्क और दस्ताने पहनें, जेब में हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें । कवरेज के दौरान अपना प्रेस कार्ड भी साथ में जरूर रखें, और चेक करके घर से निकलें और साथ ही यह भी चेक कर लें कि प्रेस कार्ड एक्सपायर तो नहीं हो गया है । यदि माइक आईडी है तो उसको साथ में रखें । हो सके तो मोबाइल से कवरेज न करके कैमरे का उपयोग करें ।         कोई पुलिस कर्मी यदि आपको रास्ते में रोके टोके  तो उसको सबसे पहले अपना पूरा परिचय दें, मांगे जाने पर अपने अखबार, पोर्टल या चैनल का आई कार्ड दिखाएं । बेवजह बहस न करें। और यदि कोई पुलिसकर्मी या अन्य कोई व्यक्ति दिक्कत पैदा करे तो संबंधित CO या SHO को फोन करके घटना की जानकारी दें । किसी भी प्रकार के सीधे टकराव से बचें ।  और घर से ही अधिक से अधिक कार्य निपटाएं ।

DGP, UP का आदेश, "जनता कर्फ्यू" के दौरान लोगों के साथ शालीनता से पेश आए पुलिस

चित्र
DGP ने कहा -  रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक "जनता कर्फ्यू" के दौरान पुलिस लोगों को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर इस कर्फ्यू के महत्व के बारे में बताए लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) एचसी अवस्थी ने अपने जवानों से रविवार को "जनता कर्फ्यू"  के दौरान कहीं पर भीड़ एकत्र होने की स्थिति में लोगों से शालीनता से पेश आने को कहा है ।  डीजीपी ने शनिवार को सभी क्षेत्रीय, परिक्षेत्रीय और जिला पुलिस प्रमुखों को दिये गये निर्देश में कहा कि "जनता कर्फ्यू" के दौरान कहीं भी भीड़ न जुट पाये ।  लेकिन अगर किसी कारण से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो पूरे धैर्य एवं शालीनता के साथ उनसे अपने घर में रहने की अपील की जाए । उन्होंने कहा कि रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक  "जनता कर्फ्यू"  के दौरान पुलिस लोगों को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर इस कर्फ्यू के महत्व के बारे में बताए और यह सुनिश्चित करे कि वे अपने-अपने घरों में लौट जायें ।               अवस्थी ने कहा कि पुलिस शनिवार रात से ही व्यापक गश्त शुरू करे ।  यह गश्त सिर्फ मुख्य रास्तों तक ही सीमित न रहकर शहरों और

कोई आवश्यक वस्तुओं की दुकान बन्द कराए तो 9454 40 3434 पर सूचित करें : कलानिधि नैथानी

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  एसएसपी ग़ाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी ने मोबाइल फ़ोन नंबर जारी करते हुए कहा कि वे सभी लोग जिनकी आवश्यक वस्तुओं एसेंशियल कमोडिटीज की दुकाने हैं वे बेझिझक अपनी दुकानें खुली रखें जिसमें विशेष तौर से दूध, सब्जी, राशन , किराना, मेडिकल स्टोर इत्यादि आते हैं। यदि इस तरह की दुकान को कोई बंद करने को कहता है तो तत्काल 9454 40 3434 पर सूचित करें अथवा व्हाट्सएप करें अथवा व्हाट्सएप कॉल करें । आपको बता दें कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शासनादेश जारी करए हुए 23 से 25 मार्च तक पुर्णतया बन्द का आदेश 15 जिलों को जारी किया गया है । जिनमे गाज़ियाबाद को भी पुरी तरह से लॉक डाउन किया गया है ।

ग़ाज़ियाबाद की ऐतिहासिक दरगाह अर्थला पीर ने भी की बन्द की घोषणा

चित्र
दरगाह दादा पीर व श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर के बाद अर्थला पीर भी जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्ण रूप से रहेगा बन्द । भारतीय रेल ने भी की 31 मार्च तक ट्रेनें बन्द रखने की घोषणा  22 मार्च को बाहरी प्रवेश बन्द रहेगा : रईस अहमद ग़ाज़ियाबाद । जैसा कि सभी जानते है कि आज 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे जनता कर्फ्यू है जो कोरोना वायरस नामक महामारी को लेकर है । रेल सेवाएं बन्द कर दी गयी है बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बन्द कर दिए गए है । मेट्रो सेवाएं भी बन्द है । दुधेश्वर नाथ मंदिर भी पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है । साहिबाबाद में स्थित दरगाह दादा पीर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में आज पूरी तरह बन्द रखा हुआ है । इसके साथ ही अनेकों दरगाह व मंदिर आदि धार्मिक स्थलों ने बन्द का समर्थन किया है । लोगों से नमाज भी घरों में पढ़ने की अपील की जा रही है । इसी कड़ी में गाज़ियाबाद में अर्थला पीर के नाम से प्रसिद्ध हजरत भूरे शाह पीर बाबा की मजार को भी आज पूरी तरह बन्द रखने का ऐलान किया गया है जिसकी घोषणा दरगाह के सदर / अध्यक्ष रईस अहमद द्वारा की गई है ।  बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में दरगाह दादा पीर को किया गया बन्द,  अनेकों धर्मिक स्थलो ने किया बन्द का ऐलान

चित्र
शहर काजी ग़ाज़ियाबाद ने भी की जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील जनता कर्फ्यू के समर्थन में दरगाह दादा पीर साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद को 22 मार्च को बन्द रखने का किया ऐलान  श्री दुशेश्वरनाथ मंदिर पहले ही हो चुका है बन्द नही हो रहे है दर्शन । श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर के कपाट बन्द किये जा चुके है । जो नवरात्रों के बाद ही खोले जाएंगे ।  साथ ही महंत नारायण गिरी ने सभी भक्तों व आमजन से जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया है ।           वहीं दरगाह दादा पीर व मस्तान बाबा साहिबाबाद के अध्यक्ष अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में उनके द्वारा दरगाह दादा पीर व मस्तान बाबा की मजार को 22 मार्च को पूर्ण रूप से बन्द रखने का फैसला लिया गया है । बाकायदा इसके लिए दरगाह पर नोटिस भी लगाए गए है कि 22 मार्च को दरगाह पूरी तरह बन्द रहेगी ।  22 मार्च के बाद दरगाह को आगे बन्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला 22 मार्च के बाद लिया जाएगा कि बन्द को आगे बढ़ाया जाए या नही और बढ़ाया जाए तो कब तक इसकी जानकारी 22