संदेश

राज्य समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वक़्फ बोर्ड की 12 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा

चित्र
  ग़ाज़ियाबाद ।  जब से योगी जी ने वक़्फ़ संपत्तियों के सर्वे का आदेश दिया है तब से अवैध कब्जाधारियों में उथल पुथल का माहौल है । हर तरफ चर्चा है कि अब अवैध कब्जेदारी चिन्हित किये जायेंगे और उन पर बुलडोजर चलेगा । मदरसों के सर्वे की खबर के बाद बड़े बड़े चैनलों ने वक़्फ़ सम्पत्ती के सर्वे और अवैध कब्जों को लेकर खबरें दिखाना शुरू किया लेकिन चंद दिनों में ही खबरे भी खबरें ही बन कर रह गयी क्योंकि यहां मसला मदरसों का नही है मसला है अवैध कब्जों का । वह भी करोड़ों और अरबों रुपयों की वक़्फ़ की सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे का अब ग़ाज़ियाबाद व नोएडा जैसे मेट्रोपोलिटन शहरों में जमीनों के भाव आसमान पर पहुंच रहे है । इंच इंच जगह लाखों करोड़ों में बिक रही है ऐसे में अवैध कब्जाधारी कितने पावरफुल हो सकते है यह अंदाजा लगाया जा सकता है । ऐसा ही एक मामला दिल्ली गेट गाज़ियाबाद जस्सिपुरा की वक़्फ भूमि का है जिसमे वर्ष 2004 में  तहसीलदार ग़ाज़ियाबाद की जांच में करीब 186 अवैध कब्जेदार चिन्हित किये गए थे जो अब बढ़कर 300 से अधिक हो चुके है ।  ऐसे ही जनपद गाज़ियाबाद में सैकड़ों वक़्फ संपत्तियां है जिन पर अवैध क़ब्जे है । आलम यह है कि

बिजली विभाग करेगा उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान, बिजली उपभोक्ताओं की समस्या सुनकर उनका निस्तारण कराया जाएगा : ए के शर्मा ( ऊर्जा मंत्री )

चित्र
 sumeratimes@gmail.com लखनऊ ।  प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर सभी जनपदों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो 12 से 19 सितंबर तक चलेगा ।  इस समाधान सप्ताह में प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक सभी 33/11 केवी उपकेंद्रों पर विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या सुनकर उनका समाधान करेंगे । इस दौरान बिल संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा नए कनेक्शन व मीटर लगवाने की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा और लोड बढ़वाने व घटवाने व अन्य विद्युत संबंधी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।  ऊर्जा मंत्री के समाधान सप्ताह के फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है और पीड़ित उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान ला रही है ।        देखा जाए तो विद्युत विभाग की दशा कुछ आरटीओ विभाग जैसी है ।  अक्सर देखने मे आता है कि जो काम मीडिएटर के माध्यम से उपभोक्ता कराता है उसका काम बहुत ही अल्प समय मे बिना किसी झंझट के बिना किसी ऑब्जेक्शन के हो जाता है लेकिन वही काम कोई उपभोक्ता नियम अनुसार खुद से कराने पहुंचे तो उसके जूते

ग़ाज़ियाबाद में हुआ पसमांदा मुस्लिम समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन

चित्र
sumeratimes@gmail.com पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष )  ने किया गाज़ियाबाद पसमांदा मुस्लिम समाज के कार्यालय का उद्घाटन गाजियाबाद । आज दिनांक  28/08/2022 को एफ ब्लॉक् पार्क प्रताप विहार गाज़ियाबाद में पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री माननीय अनीस मंसूरी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मौलाना इलियास मंसूरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन  ज़मीर अहमद खान मंसूरी प्रवक्ता पसमांदा मुस्लिम समाज ने किया। कार्यक्रम आयोजक  पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष शौक़ीन सैफी ने सभी  मेहमानों का माल्यार्पण कर  स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अनीस मंसूरी ने कहा कि देश में मुसलमानों की कुल आबादी का 85 प्रतिशत मुसलमान पसमांदा हैं जिन्हें आज़ादी के बाद भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता था जिसे 10 अगस्त 1950 के प्रेसिडेंशियल आर्डर के ज़रिए खत्म कर दिया गया। ये आज़ाद भारत की एक बड़ी घटना थी, जिसके बाद पसमांदा मुसलमानों के हालात बदतर होते गय

डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का हुआ गठन

चित्र
sumeratimes@gmail.com लखनऊ ।  दिनांक 4/6/2022 को हुआ चुनाव में विजय हुए पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए संविदा कर्मचारियों के हित में निरंतर कार्य करने का प्रण लिया इस क्रम अध्यक्ष विकास तिवारी महामंत्री आकाश पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव कुमार यादव उपाध्यक्ष अनुज यादव कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट चुने गए हैं ।

संजीवनी हील फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु "संजीवनी रन" का किया आयोजन

चित्र
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर  संजीवनी हील फाऊंडेशन  'राह करे आसान'  इन्दिरा  नगर, के तत्वाधान में कुकरैल  में महिला सशक्तिकरण हेतु दिनांक ८मार्च  "*नारी शक्ति की जय, नारी शक्ति को वंदन*" के साथ "संजीवनी रन" का आयोजन किया गया जिसमें छेत्र की असंख्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर छेत्र के अनगिनत गणमान्य पुरुषों ने भी उपस्थित होकर संजीवनी रन में शामिल महिलाओं का उत्साहवर्धन किया । रन में शामिल सभी महिलाओं को ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था भी की गई । संस्था द्वारा सभी उपस्थित लोगों के साथ महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई । सभी उपस्थित लोगों द्वारा संस्था के इस सुंदर आयोजन एवं प्रयास की सराहना की गई । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, गीता बिष्ट  मंटोर बजरंग सिंह  फ़ेस ऑफ़ इवेंट आशा मैम और बिंदू मैम, कर्नैल सिंह,कुकरैल रनर्स के संस्थापक धरमवीर जी , रितेश शुक्ला,तृप्ति शुक्ला,प्रिया सिंह,महेंद्र बिष्ट, राजेश ने इस आयोजन को स

आरपीएन सिंह का साखोपार में अभय प्रताप ने किया भव्य स्वागत

चित्र
sumeratimes@gmail.com कुशीनगर। भाजपा में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह के प्रथम कुशीनगर आगमन पर भाजपा नेता अभय प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में साखोपार स्थित उनके कैंप कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया।      इस अवसर पर भाजपा नेता अभय प्रताप नारायण सिंह ने श्री सिंह को साफा बांध व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया तथा गगनभेदी नारे लगाए गए।        इस अवसर पर अभय प्रताप नारायण सिंह के अलावा अजय प्रताप नारायण सिंह पीयूष प्रताप नारायण सिंह, ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, एडवोकेट कुशल प्रताप नारायण सिंह, रमेश पांडेय संजय कुमार दुबे संजय कुमार सिंह कौशल किशोर सिंह बाल्मीकि चौबे मणि कंचन चौबे चंद्रभूषण पांडे कृष्ण मोहन पांडे शैलेष पांडे रामविलास यादव, सत्येंद्र विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान जयराम प्रसाद लड्डू वर्मा, त्रिपुरेश प्रताप नारायण सिंह शशांक प्रताप सिंह सत्यम सिंह सून्दरम सिंह, भुवनेश सिंह सुराजदेव सिंह, पुष्कर सिंह, मनोज कुमार सिंह, शैलेष पांडे, ब्रह्मानंद सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश रावत, राम प्रताप ओझा, संजय दुबे, पिंकू चौबे, धीरू सिंह, अमूल उत्सव सिंह

गरीब बच्चो में पठन पाठन समाग्री का वितरण

चित्र
 sumeratimes@gmail.com लखनऊ। महिला उत्थान एवं बाल विकास समिति  की तरफ से छोटी सी परी यातिका का जन्मदिन गरीब बच्चों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर  संस्था की अध्यक्ष सिमरन सिंह द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चो में स्कूल बैग पुस्तक कॉपियां और पेंसिल बॉक्स  वितरित किया गया।       संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की लोगो ने भुरि भूरि प्रशंसा की।

कला टीचर सविता यादव को माननीय राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जवाहिर यादव की पत्नी जी जो पिलखुआ हिंदू कन्या इंटर कालेज में कला टीचर हैं को माननीया राज्यपाल महोदया द्वारा राज्य विश्व विद्यालय एम ए कला विषय में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए उपाधि और मेडल देकर संमानित किया गया है  दीक्षांत समारोह 4 जनवरी 2022 को नैनी इलाहाबाद में संपन्न हुआ जिसमे राज्यपाल महोदया द्वारा कला टीचर सविता यादव को सम्मानित किया गया ।

स्व नवल किशोर सिंह स्मृति समारोह

चित्र
भारतीय संस्कृति में पुरानी खेल विधा कुश्ती है: प्रदीप जायसवाल दंगल, कवि गोष्ठी, भजन मंचन, चिकित्सा  शिविर, कृषि प्रदर्शनी, मेला का हुआ आयोजन कुशीनगर।   स्व नवल किशोर सिंह की 30 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर साखोपार में आयोजित नवल स्मृति समारोह में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी, कवि गोष्ठी का अलावे मेला व विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने कौशल का परिचय दिया। स्मृति समारोह को जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हमारे भारतीय संस्कृति में पुरानी खेल विधा कुश्ती है। हमारे पहलवानो ने दुनिया के में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने दुनिया के पहलवानों को धूल चटाया है। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन हमें भाईचारा, समाज, राष्ट्र, वसुधैव कुटुंकम का संदेश देता है। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जेपी शाही ने ने कहा कि सशक्त भारत बनाने के लिए यंग इंडिया कदम आगे बढ़ा चुका है। 70 फीसदी आबादी नौजवानों की है। सभी खेल अच्छे होते हैं। रुचि के अनुसार खेलें।

17 दिसंबर को साखोपार में नवल स्मृति समारोह का आयोजन

चित्र
सुमेरा टाईम्स नवल किशोर सिंह की तीसवीं पुण्यतिथि पर होंगे विविध कार्यक्रम कुशीनगर। लेखक, कवि एवं समाजसेवी रहे स्वर्गीय बाबू नवल किशोर सिंह जी की 17 दिसम्बर को आयोजित 30 वीं पुण्यतिथि "नवल स्मृति समारोह" के अवसर पर विविध कार्यक्रम होंगे। समारोह की सफलता के लिए सोमवार को कार्यक्रम स्थल साखोपार में नवल किशोर सिंह सेवा संस्थान के सदस्यों की बैठक को सम्बोधित करते हुए नवल किशोर सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं स्वर्गीय श्री सिंह के सुपुत्र  अजय प्रताप नारायण सिंह (प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यूपी) ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसवीं पुण्यतिथि पर साखोपार में नवल स्मृति समारोह का वृहद आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री रामचरितमानस पाठ, काव्य गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धांजलि सभा एवं राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर समाज की कुछ विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बीओसीडब्लयू बोर्ड के सदस्य एवं स्वर्गीय श्री सिंह के पौत्र अभय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि सन 1992 से अनवरत होते चले आ रहे स्मृति समारोह में इस बार ओल

वाणिज्य कर विभाग के द्वारा किया गया मेगा सेमिनार का आयोजन

चित्र
सुमेरा टाईम्स नोएडा ।  आज वाणिज्य कर विभाग के द्वारा चलाए जा रहे जी.एस.टी. पंजीकरण अभियान के तहत खण्ड- 12 के डिप्टी कमिश्नर धर्मेन्द्र चौधरी के निर्देशन में सेक्टर -61 , नोएडा स्थित शॉप्रिक्स मॉल में एक मेगा- सेमीनार का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने सहभागिता की । उक्त मेगा- सेमीनार में मुख्य वक्ता श्याम सुन्दर पाठक , असिस्टेंट कमिश्नर खण्ड- 12 ने जी.एस.टी. पंजीकरण के विषय में विस्तार से बताया और उपस्थित व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया । श्याम सुन्दर पाठक ने बताया कि माननीय मुख्यमन्त्री जी का स्वप्न है कि प्रदेश में 25 लाख पंजीकृत व्यापारी हों ताकि डीलर बेस बढ़ने से कर संग्रह की भी वृद्धि हो सके । स्वाभाविक है कि जितने अधिक व्यापारी जी.एस.टी. पंजीकरण लेंगे कर संग्रह भी बढ़ेगा और कर संग्रह में वृद्धि जनता के कल्याण में और अवसंरचनात्मक विकास में प्रयोग होगा । इसलिए विकास की गंगा बहाने के लिए आवश्यक है कि पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़े । इसी उद्देश्य से जी.एस.टी. पंजीकरण कैम्प , सेमीनार व गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है । कोई भी व्यापारी जिसका वार्षिक टर्नओवर 40

उज्जवल भारत मिशन द्वारा यैस्टिन अकेडमी में महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी

चित्र
सुमेरा टाईम्स (सलीम जावेद) ग़ाज़ियाबाद ।  उज्जवल भारत मिशन संस्था द्वारा पटेल नगर स्थित यैस्टिन अकेडमी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा शालीनता के प्रतीक व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गौतम ने गांधी जी व शास्त्री जी की महानता व उनके योगदान के बारे में बड़े ही विस्तारपूर्वक बताया। ज़िला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि हमें संस्था के माध्यम से लोगो को देश के प्रति जागरूक करना है तथा  जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसी कार्यक्रम में कई नए पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल जॉइन्ट सेक्रेटरी  स्नेहा सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष नवीन गौतम, प्रदेश संगठन सचिव गीता शर्मा, प्रदेश कल्याण सचिव के.एल मिश्रा, ज़िला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव नागपाल, ज़िला अध्यक्ष महिला विंग ज्योति मिश्रा, ज़िला अध्यक्ष यूथ विंग कमल सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष महिला विंग तन्नू कुमारी, महानगर महासचिव आकाश

नजीबाबाद की घटना को लेकर डी.एम बिजनौर से मिले ज़िले के सैकड़ों पत्रकार

चित्र
पत्रकारों ने आवाज़ दबाने के लिए हुए फर्जी मुकदमे पर जताई आपत्ति  डी.एम ने वार्ता के बाद गलत नामजदगी हटाने का मीडिया को दिया आश्वासन   सुमेरा टाईम्स (सलीम जावेद) बिजनौर ।  बदले की भावना से मीडिया की आवाज़ दबाने के मक़सद से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के ज़िलाध्यक्ष और पत्रकार की गलत नामजदगी से ज़िले भर के पत्रकारों में उबाल आ गया जो सैकड़ों की तादाद मे इकट्ठा होकर डी.एम के पास पहुॅंचे जहां पर उन्होने वास्तविक घटना से अवगत कराया। जिस पर ज़िले के डी.एम ने गलत नामजदगी को हटाने का आश्वासन दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसकी सत्यता जानने के लिए पत्रकार हाशिम अहमद ने कोतवाल नजीबाबाद से फोन पर वार्ता करते हुए वायरल वीडियो की पुष्टि के सम्बन्ध में बातचीत की थी जिसके बाद मौके पर जाकर तहसीलदार और एक ग्रामीण की बाईट के बाद कुछ स्थिति के शॉट भी उठाये थे। बाद मे पता चला कि वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए मीडिया कर्मी का नाम भी मुकदमे में शामिल कर लिया गया है। जब इस बात का पता मीडिया कर्मियों को चला तो वह आग बबूला हो उठे और सैकड़ों की तादाद मे डी.एम के पास पहुॅंचकर वास्तविक तथ्यों

पहाड़ों में क्रिकेट सुविधाएं मुहैया कराना सबसे बड़ा लक्ष्य :- महिम वर्मा

चित्र
सुमेरा टाईम्स सालों के इंतज़ार और लम्बी लड़ाई के बाद 2 साल पहले उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिली ,  तमाम एसोसिएशन के बीच बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर विश्वास जताया । पहले मान्यता मिली और फिर सीएयू सचिव महिम वर्मा को बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनाया गया ।  जिसके बाद महिम वर्मा ने सीएयू सचिव पद से इस्तीफा दिया और वापस सीएयू सचिव पद के लिए चुनाव लड़ा । श्री वर्मा के इस फैसले से ज़्यादातर लोग हैरान थे लेक़िन महिम कहते है कि उनके लिए प्राथमिकता उत्तराखंड है । तो चलिए महिम वर्मा से ही जानते है इस सफर और आगे के प्लान के बारे में । 1. सवाल - महिम जी इंडिया में क्रिकेट को धर्म के रूप में पूजा जाता है और बीसीसीआई भी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है । आप देहरादून जैसे छोटे शहर से जाकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनते है वो काबिलेतारीफ है लेकिन इतने बड़े पद से इस्तीफ़ा देना उतना ही आश्चर्यचकित । क्या कारण रहा? जवाब - देखिये बड़ा छोटा सही गलत कुछ नही होता , समय होता है , किस समय क्या जरूरी है वो मायने रखता है । मुझे बीसीसीआई जैसी बड़ी संस्था ने उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना इसके लिए तमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी आयु के लिए गुरुद्वारे में अरदास, सिक्ख समाज को सम्मान देने पर जताया आभार

चित्र
ग़ाज़ियाबाद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वें जन्मदिन के अवसर पर आज गुरुद्वारा दशमेश दरबार, प्रताप विहार में सिक्ख संगत की ओर से उनकी लम्बी आयु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए अरदास की गई तथा केन्द्र सरकार द्वारा सिक्ख समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया गया। इस मौक़े पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा अल्पसंख्यक मन्त्रालय, भारत सरकार के मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह व महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष जगमोहन सिंह को सरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। एस पी सिंह ने बोलते हुए कहा कि सिक्ख गुरुओं द्वारा देश व धर्म की रक्षा के लिए व साम्प्रदायिक सद्भाव क़ायम रखने के लिये, दिये गये बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता है। केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार द्वारा सिक्ख समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। सरदार एस पी सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में पाकिस्तान के गुरुद्वारा दर्शन के लिये करतारपुर कोरिडोर खोलकर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष सिक्ख समाज के सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा को व

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

चित्र
पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे - अजय प्रताप  बहुत जल्द दिल्ली में होगा देश भर के पत्रकारों का जमावड़ा - रत्नाकर   अयोध्या। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन के रूप में पत्रकार परिचय सम्मेलन का  आयोजन किया गया अयोध्या के विद्या कुंड ( मनिपर्वत) की गुप्ता गेस्ट हाउस के सभागार में पत्रकार परिचय सम्मेलन मे 40 से अधिक जनपदों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष बाद संगठन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम अयोध्या मे आयोजित किया गया जिसको लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुए कार्यक्रम मे पहुंचे बगही मंदिर के महंत विशंभर दास जी महाराज और ध्यान भवन के महंत पवन दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया  सम्मेलन में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान कवि पत्रकारों ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं  संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना किया! लगभग 3 घंटे चले कार्यक्रम का संचालन

साबिया सैफ़ी के इंसाफ के लिये निकला कैंडल मार्च

चित्र
सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद)      नोएडा ।  मृतक साबिया सैफी के इंसाफ के लिए वरिष्ठ समाजसेवी एस.डी खान के नेतृत्व में नोएडा स्टेडियम से स्पाइस मॉल तक कैंडल मार्च निकाला गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत एक लड़की की हत्या करके उसका शव सूरजकुंड, फरीदाबाद में फेंक दिया गया था जिसकी पहचान बाद में साबिया सैफी के रूप में हुई। कैंडल मार्च के माध्यम से स्थानीय लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया तथा सरकार से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करायी जाए, अपराधियों को फाँसी दी जाए, मृतका के परिजनों को दिल्ली सरकार एक करोड़ मुआवज़ा दे। इस कैंडल मार्च में शकील सैफ़ी, मुहम्मद तसलीम, बिलाल बर्नी, नौशाद अल्वी, सैफी साहिल खान, तनवीर अहमद, मुमताज आलम, ओसामा, इरशाद, मुहम्मद शहजाद, नदीम सैफी, मुनाजिर अंसारी, हाजी लियाकत  आदि उपस्थित रहे।

कलियर के बेडपुर में हुई भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान किसान सरकार के पदाधिकारियों की मीटिंग

चित्र
 सुमेरा टाईम्स उत्तराखंड ।  कलियर के बेडपुर में ग्राम प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड हाजी रईस अहमद के यहां पेट्रोल पंप पर मीटिंग हुई जिसमें ग़ाज़ियाबाद से चेयरमैन आरिफ चौहान ने बाबू फौजी के साथ पहले कलियर शरीफ दरगाह में जियारत की इसके बाद मीटिंग में शामिल हुए ।  भारतीय किसान यूनियन ( किसान सरकार ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व संस्थापक आरिफ राजपूत ने तीनो कृषि कानून को काले कानून बताते हुए किसान के लिए नुकसानदायक बताया इस अवसर पर राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार मोo खालिद एडवोकेट रिजवान मलिक व रुड़की के ग्राम रामपुर के प्रधान अब्दुल मालिक व आईटी सेल प्रमुख मोo वसीम एडवोकेट व ब्लॉक अध्यक्ष नांगल मोo सरवर आलम आदि उपस्थित रहे ।  

सपा की अखिलेश यादव सरकार में हुआ था प्रदेश का चहुँमुखी विकास : मोलाना जावेद आब्दी

चित्र
 सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद) गौतमबुद्ध नगर ।  उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सेक्टर 30, नोएडा  स्थित सपा नेता व मुरादनगर विधानसभा से भावी सपा प्रत्याशी श्रवण त्यागी के स्वजन मदनपाल त्यागी के आवास पहुँचे जहाँ पूर्व मंत्री मौलाना जावेद आब्दी का स्वागत माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर व शाल  पहनाकर किया गया। इस अवसर पर मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव सरकार में विकास की नैया बही थी, लाखों युवाओं को रोजगार मुहैया कराए गये थे। जब से प्रदेश में  भाजपा की जनविरोधी नीतियों वाली सरकार आई है तभी से प्रदेश का विकास थम गया है। भाजपा सरकार ने अभी तक अखिलेश यादव सरकार की योजनाओं के फीते काटे हैं, इनका अपना कोई काम ज़मीनी स्तर पर नहीं हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप है। मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि आगामी सरकार सपा की ही बनेगी। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 300 युनिट तक मुफ्त विद्युत वितरण करने का निर्णय अखिलेश सरकार पूरा करेगी। इस मौके पर मदनपाल त्याग

समीर शाही, विकास मिश्रा, आदित्य शाही व फरेंद्र सहित कई लोगों को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति में सौंपी गई नई जिम्मेदारी

चित्र
लखनऊ । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) को प्रदेश में और मजबूती देने व पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को बुलंदी देने के उद्देश्य से कई पत्रकारों को नई जिम्मेदारी दी गई। महिला विंग और युवा विंग से तीन लोगों को उत्तर प्रदेश का सह कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है जिसमें लखनऊ से अलका श्रीवास्तव व कन्नौज से कविता तोमर और गाजियाबाद से अतहर कमाल उर्फ समीर शाही का नाम प्रदेश के सह कार्यक्रम प्रभारी के तौर पर जारी किया गया है।         संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह द्वारा जिनको नई जिम्मेदारी सौंपी गई उसमे जालौन के वरिष्ठ पत्रकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु कांत चतुर्वेदी को कार्यक्रम प्रभारी और गोरखपुर के विकास मिश्रा को प्रदेश का नया संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।    इसी क्रम में कुशीनगर के आदित्य शाही व बांदा की शोभा चौहान को राज्य कार्य समिति का सदस्य बनाया गया। कुशीनगर जिले के ही फरेंद्र पांडेय को गोरखपुर मंडल का नया मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।       उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय महासचिव अशोक छौंकर ने बताया कि संगठन में अभी कुछ और नए चेहरों