संदेश

धार्मिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईद मिलाद उन.नबी की मान्यता और इतिहास

चित्र
ईद ए मिलाद.उन.नबी या   12   वफात पवित्र त्यौहार मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है आइए जिक्र करते हैं। ईद मिलाद उन नबी ।  इस साल   19   अक्टूबर यानी आज बरोज मंगलवार को मनाई जा रही है।  इस त्यौहार को हर साल इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है।  ईद मिलाद उन.नबी को ईद.ए.मिलाद के नाम से भी जाना जाता हैं।     New Delhi. Eid Milad Un Nabi 2021:   इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल ( Rabi Ul Awwal)   की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर के मुसलमान ईद मिलाद उन नबी यानी ईद-ए-मिलाद ( Eid-e-Milad)   या मावलिद ( Mawlid)   की तैयारियों में जुट जाते हैं ।   मुस्लिम समुदाय के एक बड़े वर्ग का मानना है कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammed)   का जन्म   12 वीं रबी उल अव्वल ( Rabi Ul Awwal)   को हुआ ,   इसलिए सूफी या बरेलवी विचारधारा का पालन करने वाले मुसलमान पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए ईद मिलाद उन नबी का पालन करते हैं ।   दुनिया भर के अधिकांश मुसलमान इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब ( Islam's Prophet Mohammed)

समीर शाही, विकास मिश्रा, आदित्य शाही व फरेंद्र सहित कई लोगों को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति में सौंपी गई नई जिम्मेदारी

चित्र
लखनऊ । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) को प्रदेश में और मजबूती देने व पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को बुलंदी देने के उद्देश्य से कई पत्रकारों को नई जिम्मेदारी दी गई। महिला विंग और युवा विंग से तीन लोगों को उत्तर प्रदेश का सह कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है जिसमें लखनऊ से अलका श्रीवास्तव व कन्नौज से कविता तोमर और गाजियाबाद से अतहर कमाल उर्फ समीर शाही का नाम प्रदेश के सह कार्यक्रम प्रभारी के तौर पर जारी किया गया है।         संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह द्वारा जिनको नई जिम्मेदारी सौंपी गई उसमे जालौन के वरिष्ठ पत्रकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु कांत चतुर्वेदी को कार्यक्रम प्रभारी और गोरखपुर के विकास मिश्रा को प्रदेश का नया संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।    इसी क्रम में कुशीनगर के आदित्य शाही व बांदा की शोभा चौहान को राज्य कार्य समिति का सदस्य बनाया गया। कुशीनगर जिले के ही फरेंद्र पांडेय को गोरखपुर मंडल का नया मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।       उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय महासचिव अशोक छौंकर ने बताया कि संगठन में अभी कुछ और नए चेहरों

बाराबंकी मस्जिद गिराना सोची समझी साजिश ( षड्यंत्र )

चित्र
15 मार्च को बिना क्षेत्राधिकार के मस्जिद को आवासीय परिसर अवैध अतिक्रमण बताकर नोटिस दिया 17 मार्च को 180 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके उन्हें पैरवी करने से रोका अनेकों मुसलमानों को जेल भेजा मुकदमों के डर से जब लोग एसडीएम के यहां नही पहुंच सके तो एसडीएम ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद लोग फरार हो गए । और जो पहुंचे भी उनका जवाब ही नही लिया। 18 मार्च को मुसलमानों को मुकदमे का डर के साये में रखकर मस्जिद पर जबरन व नाजायज कब्जा किया ।  और इस बीच बाला ही बाला खुद ही एसडीएम ने मस्जिद को अपने ही आदेश से 17 मई को गिरा दिया । मस्जिद हो या कोई भी मुस्लिम धर्म स्थल, वक़्फ़ ट्रिब्यूनल के अलावा प्रदेश की किसी भी निचली अदालत या प्रशासनिक न्यायालय को नही है सुनवाई करने का अधिकार । और न ही कोई क्षेत्राधिकार प्राप्त है ( वक़्फ़ अधिनियम 1995 धारा -6 )  एसडीएम दिव्यांशु पटेल ने गैरकानूनी रूप से किया सैकड़ों वर्ष पुरानी मस्जिद को शहीद  एसडीएम रामस्नेही घाट बाराबंकी की प्रशासनिक गुंडागर्दी मामले को देखकर लगता है कि एसडीएम दिव्यांशु पटेल अपने को समझते है कानून और संविधान से ऊपर प्रशासनिक रौब इतना की हाईकोर्ट और संस

शब ए बरात पर मुस्लिम समुदाय से अनुरोध -  मौलाना एजाज अहमद खान रज्जाकी जी की अपील

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।   कल जुमेरात को अरबी महीना शाबान की 14 तारीख है इसलिए जुम्मा और जुमेरात की बीच वाली रात शब ए बरात है!  इस रात में अपने घर मे रह कर अल्लाह को याद करना ,उसकी इबादत करना ,खूब दुआ मांगना,  अपने गुनाहों की माफी मांगना, और दूसरे दिन रोजा रखना,हमारे नबी हजरत मोहमद  सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से साबित है! मगर कोई भी अमल (कार्य )एकत्रित(इकठ्ठा ) होकर करना हमारे प्यारे नबी और उनके सहाबा से साबित नहीं है! शब ए बरात को हमारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से एक बार अकेले कब्रिस्तान जाना भी साबित है उसके बावजूद बहुत से लोग इकट्ठे होकर मस्जिदों और कब्रिस्तानो में जाते हैं और विभिन्न तरीके से अल्लाह को याद करते हूये उसकी एबादत करते हैं इसलिए तमाम मुसलमानों से अपील की जाती है कि वर्तमान समय में जबकि पूरी दुनिया कोरूना जैसी महामारी से जूझ रही है हम अपने इस तरह की इबादतो से बचें!  इस महामारी से बचने के लिए जब हम इस्लाम के फर्ज(जरूरी) इबादते जैसे मस्जिदों में जमात के साथ नमाज और जुम्मा की नमाज अदा करने पर पाबंदी लगा रखी है और इन इबादतो को जब हम लोग अपने अपने घरों में अदा कर रहे हैं त

हनुमान जयंती की आपको और आपके परिवार को मंगलमय शुभकामनाएँ : वैभव चोपड़ा   

चित्र
हनुमान जयंती की आपको और आपके परिवार को मंगलमय शुभकामनाएँ : वैभव चोपड़ा  ग़ाज़ियाबाद । बजरिया क्षेत्र से गाज़ियाबाद के समाजसेवी वैभव चोपड़ा द्वारा सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी गयी है । आइये देखते है समाजसेवी वैभव चोपड़ा द्वारा आप सभी के लिए क्या संदेश दिया गया है ।                         शुभकामना संदेश   जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान… जय श्रीराम… जय हनुमान…जिनको श्रीराम का है वरदान ,गदाधारी जिनकी है शान,बजरंगी जिनकी है पहचान , संकट मोचन वो हनुमान है…जय श्रीराम…हनुमान जयंती की आपको और आपके परिवार को मंगलमय शुभकामनाएँ ।                                                           वैभव चोपड़ा                                                 बजरिया ग़ाज़ियाबाद ।      

हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान ने मनाई हनुमान जयंती      

चित्र
               गाजियाबाद ।   हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक, विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने चैत्र महा पूर्णिमा तिथि के शुभ अवसर पर पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ किया बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि इस दिन हनुमानजी मनोवांछित फल देते हैं इस बार  कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण मंदिरों में हनुमान जयंती नहीं मनाई गई इसलिए घर पर ही भगवान हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई इस शुभ अवसर पर परिवार के सभी सदस्यगण मौजूद थे सभी ने प्रार्थना की, संकट कटे मिटे सब पीरा. जो सुमिरे हनुमत बल बीरा. हनुमान जी का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हुआ शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव का 11 वा रूद्र अवतार माना जाता है भगवान हनुमान राम भक्त थे कहा जाता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है

आप समस्त देशवासियों की हनुमान जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं : महंत नारायण गिरी 

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।  श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए संदेश जारी किया गया है और कहा गया है कि आप समस्त देशवासियों को हनुमान जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं, मंगलकामनाएं ,                                      संदेश  आप सभी हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ करके अपने राष्ट्र की विपदा "कोरोना संक्रमण " को नष्ट करने के लिये हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करे ,जैसे हनुमान जी महाराज के स्मरण मात्र से ही भूत पिशाच समस्त प्रकार की विपदा हरण हो जाती है ,उसी प्रकार कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिये हम सभी प्रर्थना करें ,एवं सभी लोग अपने घर पर रहकर व्यक्तिगत दूरियां बना कर अपने घरों में रहकर भगवान नाम स्मरण करें प्रर्थना करें अपना एवं अपने परिवार जनों का ध्यान रखें , हनुमान जयंती पर हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी की कृपा से कोरोना संक्रमण से शीघ्र मुक्ति मिले देश में सभी कार्य यथावत प्रारंभ हो, ऐसी हम सभी प्रार्थना करें । महन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर  गाजियाबाद ।

श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण पूप से प्रतिबंधित रहेगा श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर केवल मंदिर के पुजारी ही करेंगे पूजा आरती : महंत नारायण गिरी

चित्र
ग़ाज़ियाबाद ।   सर्वजनहित के लिये गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के आज्ञा से दूधेश्वर मंदिर में आज से मंदिर के पुजारी पूजा आरती एवं भोग लगायेंगा  इसके अलावा कोई भी भक्त गण मंदिर में नहीं आएंगे ओर आगामी दो सोमवार सहित प्रतिदिन का श्रृंगार आरती मन्दिर के पुजारी द्वारा ही किया जायेगा ,कोई भी भक्त इस में सम्मिलित नहीं होंगे ,मंदिर में भगवान जलाभिषेक ,भोग प्रसाद , श्रृंगार आरती से मन्दिर के पुजारी द्वारा ही होगा , दूसरा कोई भी व्यक्ति मंदिर परिसर में नहीं आएगा मंदिर मे पूर्ण रूप से भक्तों के लिये प्रतिबंधित है, गाजियाबाद प्रशासन के आदेशानुसार तक 14 अप्रैल  के रात्री 12:00 बजे तक मंदिर को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है सभी  भक्तगण अपने घर में ही  पूजा पाठ करेंगे सभी भक्तों से निवेदन है कि जब तक लॉक डाउन है तबतक कोई भी भक्तगण मंदिर में ना आए इस अवधि में मंदिर का द्वार पूर्ण रूप से बंद रहेगा, और अगर आएंगे तो पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की जो कार्रवाई है उसकी जिम्मेदारी आप की स्वयं की होगी, मंदिर प्रशासन की कोई  जिम्मेदार

अयोध्या में खिड़की अली बेग स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण से शुक्रवार को लंगर वाहन को सीओ सिटी अरविंद चौरसिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 40 दिन तक लगातार रोज ये वाहन 500 व्यक्तियों को भोजन वितरित करेगा ।

चित्र
अयोध्या ।  अयोध्या में खिड़की अली बेग स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण से शुक्रवार को लंगर वाहन को सीओ सिटी अरविंद चौरसिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 40 दिन तक लगातार रोज ये वाहन 500 व्यक्तियों को भोजन वितरित करेगा ।

कोई आगाह ( सचेत / सावधान ) करे तो उस पर अमल करो हो सकता है खुदा, ईश्वर उसके माध्यम से आपको आगाह ( सचेत / सावधान ) करा रहा हो

चित्र
विश्व के प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना  रूमी ने एक कहानी लिखी है जो वर्तमान स्थिति में फिट बैठती है?               फारसी से हिंदी अनुवाद : मौलाना एजाज अहमद खान रज्जाकी मौलाना रूमी लिखते है कि,,,, एक आदमी तूफान के आने के कारण एक पेड के नीचे संरक्षण लेने के लिये खडा था-इतने मे एक दूसरे आदमी का उसके सामने से गुजर हूआ तो उसने कहा कि मियां पेड के पास से हट जाओ जब तूफान आता है तो पेड़ो पर बिजलियां  गिरने का संभावना अधिक होता है! उस आदमी ने उत्तर दिया कि मेरा रब मेरा मालिक है और मुझे उस पर पूरा भरोसा है! उसके बाद उस पेड के पास से एक दूसरे व्यक्ति का गूजर हुआ उसने इस आदमी को यही नसीहत किया कि पेड़ के पास से हट जाओ! पेड के निचे खडे आदमी ने दुबारा फिर वही उत्तर दिया! आखिर एक तीसरे राहगीर का उस पेड़ के पास से गुजर हुआ उसने भी उस व्यक्ति को पेड़ के पास से हटने को कहा! पेड़ के नीचे खड़े आदमी का एक ही जवाब था अल्लाह मालिक है और वही मेरा रक्षा करने वाला है! इतने मे बहुत भयंकर तूफान आया पेड़ पर बिजली गिरी और वह आदमी मर गया! उस पेड से जरा दूर एक दूसरा व्यक्ति खडा होकर यह सारा दृश्य देख चूका था उसने कहा कि म