आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में हुई शान्ति कमेटी की मीटिंग

 sumeratimes@gmail.com

डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए

 
एसीपी कोतवाली सुजीत राय, थाना प्रभारी महेश सिंह राणा, DVF कॉर्डिनेटर थाना कोतवाली तनुज गंभीर व अतहर कमाल उर्फ समीर शाही सहित अनेकों संभ्रांत लोग रहे मीटिंग में मौजूद
 

विश्व प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज रहे मौजूद
 

मीटिंग के बाद एसीपी सुजीत राय, दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज, मस्ज़िद रोटी वालान बजरिया से अतहर कमाल उर्फ समीर शाही

ग़ाज़ियाबाद ।  आने वाली ईद के त्योहार को लेकर तथा परशुराम जयंती को लेकर थाना कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में शांति कमेटी की मीटिंग हुई मीटिंग में त्योहारों को लेकर साफ सफाई, बिजली, पानी, पुलिस व्यवस्था, गश्त, पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे आपको बताते चलें कि आने वाले दूसरे दिन ईद का त्योहार है और उसके दूसरे दिन भगवान परशुराम जयंती है जिसको लेकर अधिकारियों ने चर्चा की और सभी के सुझाव लिए ।  इसके साथ ही नगर निगम का चुनाव भी चल रहा है धारा 144 भी लगी हुई है । और चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई । आपको बताते चलें कि ग़ाज़ियाबाद ऐसा जिला है जहां हिन्दू मुस्लिम धर्म के जिम्मेदार लोग सभी त्योहारों में एक दूसरे का भरपूर साथ देते है और पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी त्योहारों को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाते है और यही कारण है कि ग़ाज़ियाबाद में सभी त्योहारों के आयोजन शांतिपूर्वक होते आ रहे है । इसमे शांति कमेटी, SPO ( विशेष पुलिस अधिकारी ), डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल द्वारा गठित की गई DVF ( डिजिटल वॉलंटियर फोर्स ) व सिविल डिफेंस व स्थानीय पुलिस ( थाना कोतवाली )  का बहुत बढ़िया रोल चलता आ रहा है ।   मीटिंग में डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, एसीपी कोतवाली सुजीत राय, थाना प्रभारी महेश सिंह राणा, उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मुनेश कुमार व उपनिरीक्षक विनोद सिंह पांडेय व कैला भट्टा चौकी इंचार्ज व दूधेश्वरनाथ चौकी इंचार्ज मोहन यादव व दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज  व DVF कॉर्डिनेटर तनुज गंभीर व पार्षद जाकिर सैफी व हाजी चमन व नईम इक़बाल व मस्जिद रोटी वालान बजरिया के मुतवल्ली / सचिव व SPO व DVF सदस्य अतहर कमाल उर्फ समीर शाही व मंत्री प्रतिनिधि विपुल अग्रवाल व कैला भट्टा पार्षद आरिफ मलिक व अनेकों मस्जिदों के अध्यक्ष सचिव / मुतवल्ली व अनेकों संभ्रांत लोगों ने मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

प्रेरणा सेवा संस्थान की अन्न पात्र योजना द्वारा निहित गुप्ता ने मनाया अपने पुत्र रियांश गुप्ता का जन्मदिन