संदेश

ग़ाज़ियाबाद में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । संवाददाता ।  जनपद ग़ाज़ियाबाद में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है ये संपादक पर जानलेवा हमले की वीडियो देखकर अंदाज लगाया जा सकता है ।  संपादक अनजर अली के अधमरा होने तक लात घूंसों और धारदार हथियार से हमला किया गया है ।  जिसमें संपादक के सिर में कई टांके आये है । आस पास के लोगों का कहना है कि अगर आस पास के लोग न बचाते तो पत्रकार की हत्या हो जाती । sumeratimes@gmail.com       आपको बताते चलें कि बजरिया में नगर निगम और पुलिस बल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था जिससे हमलावर नाराज थे जिसके कुछ देर बाद सैलून में बैठकर हिस्ट्रीशीटर नाज़िम और उसके साथियों ने हमलावरों का ब्रेन वाश किया बाकायदा मीटिंग की और हिस्ट्रीशीटर नाज़िम मौके पर आया और हत्या के लिए उकसाया जिसके कुछ देर बाद हमलावरों आरिज अनस व फैज़ान व उसके साथियों ने सुमेरा टाईम्स के संपादक पर जानलेवा हमला कर दिया । संपादक पर जानलेवा हमले की वीडियो सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गयी । और हमलावरों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा कायम हुआ ।  लेकिन संपादक की हत्या की साजिश रचने वाले

जिला मुख्यालय महात्मा गांधी सभागार में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जिलाधिकारी कार्यालय के महात्मा गांधी सभागार में मनाया गया जिसमें अल्पसंख्यक अधिकारों पर और सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई इस अवसर पर सभी अल्पसंख्यक धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे । ईसाई धर्म से पादरी मानेश्वर दास व मुस्लिम धर्म से रिजवान खान व अतहर कमाल उर्फ समीर शाही व याहिया कुरेशी व अन्य सभी अल्पसंख्यक धर्मों के लोगों ने अपने अपने विचार रखे । अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने कहा कि अल्पसंख्यको के लिए योजनाएं तो हमारी सरकार ने बहुत सारी दी है लेकिन अल्पसंख्यक उससे कैसे लाभान्वित हों इसके लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना होगा तभी सरकार की योजनाओं का अल्पसंख्यक धर्मों के लोग लाभ उठा सकते है । इस अवसर पर    महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार , अपर नगर मजिस्ट्रेट  व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चंद्रेश कुमार,  व प्रशासन के अन्य अधिकारीगण व सभी अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानित जिम्मेदार व्यक्ति एवं अतहर कमाल उर्फ समीर शाही एवं रिजवान खान व पादरी मानेश्वर दास व अजय जैन व अन्य काफी गणमान्य लोग उपस्थित रह

वक़्फ बोर्ड की 12 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा

चित्र
  ग़ाज़ियाबाद ।  जब से योगी जी ने वक़्फ़ संपत्तियों के सर्वे का आदेश दिया है तब से अवैध कब्जाधारियों में उथल पुथल का माहौल है । हर तरफ चर्चा है कि अब अवैध कब्जेदारी चिन्हित किये जायेंगे और उन पर बुलडोजर चलेगा । मदरसों के सर्वे की खबर के बाद बड़े बड़े चैनलों ने वक़्फ़ सम्पत्ती के सर्वे और अवैध कब्जों को लेकर खबरें दिखाना शुरू किया लेकिन चंद दिनों में ही खबरे भी खबरें ही बन कर रह गयी क्योंकि यहां मसला मदरसों का नही है मसला है अवैध कब्जों का । वह भी करोड़ों और अरबों रुपयों की वक़्फ़ की सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे का अब ग़ाज़ियाबाद व नोएडा जैसे मेट्रोपोलिटन शहरों में जमीनों के भाव आसमान पर पहुंच रहे है । इंच इंच जगह लाखों करोड़ों में बिक रही है ऐसे में अवैध कब्जाधारी कितने पावरफुल हो सकते है यह अंदाजा लगाया जा सकता है । ऐसा ही एक मामला दिल्ली गेट गाज़ियाबाद जस्सिपुरा की वक़्फ भूमि का है जिसमे वर्ष 2004 में  तहसीलदार ग़ाज़ियाबाद की जांच में करीब 186 अवैध कब्जेदार चिन्हित किये गए थे जो अब बढ़कर 300 से अधिक हो चुके है ।  ऐसे ही जनपद गाज़ियाबाद में सैकड़ों वक़्फ संपत्तियां है जिन पर अवैध क़ब्जे है । आलम यह है कि

ऐतिहासिक दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया नई दिल्ली में मनाया गया 719 वाँ उर्स

चित्र
नई दिल्ली ।  दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया R.A. नई दिल्ली में हजरत महबूब ए इलाही हजरत निजामुद्दीन औलिया का 719 वाँ उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां दुनिया के तमान जायरीन जियारत के लिए आये और दुआ मांगी जहां खास तौर पर सैय्यद अफसर अली निज़ामी चेयरमैन दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया के द्वारा कव्वाली की महफ़िल सजवाई गयी और लंगर बांटा गया । इस उर्स में SERVOKON के CMD हाजी कमरुद्दीन ने शमीम खान ने सहजाद कुरैशी ने और बहुत सारे गायक और पंजाबी गायक और बहुत सारे सेलेब्रिटीज़ ने आकर दरगाह में जियारत की दुआएं की जहां हिन्दू मुस्लिम भाईचारा देखने को मिला 719 वाँ उर्स बड़े ही धूम धाम से दरगाह में मनाया गया । उर्स के मौके पर दरगाह की सजावट चार चांद लगा रही थी जो देखने लायक थी । उर्स में चादर पेश की गई और तमाम मुल्क में सलामती की दुआ मांगी गई । हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने मिलकर दुआ की ।  और दरगाह के चेयरमैन अफसर अली निज़ामी ने दुआ कराई और 719 वे उर्स को सम्पन्न कराया । मुर्गा मंडी के चेयरमैन मेहरबान कुरेशी और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान तथा उर्स कमेटी के चेयरमैन इमरान इस्माइली तथा तथा अनेको

बिजली विभाग करेगा उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान, बिजली उपभोक्ताओं की समस्या सुनकर उनका निस्तारण कराया जाएगा : ए के शर्मा ( ऊर्जा मंत्री )

चित्र
 sumeratimes@gmail.com लखनऊ ।  प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश पर सभी जनपदों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो 12 से 19 सितंबर तक चलेगा ।  इस समाधान सप्ताह में प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक सभी 33/11 केवी उपकेंद्रों पर विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या सुनकर उनका समाधान करेंगे । इस दौरान बिल संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा नए कनेक्शन व मीटर लगवाने की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा और लोड बढ़वाने व घटवाने व अन्य विद्युत संबंधी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।  ऊर्जा मंत्री के समाधान सप्ताह के फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है और पीड़ित उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान ला रही है ।        देखा जाए तो विद्युत विभाग की दशा कुछ आरटीओ विभाग जैसी है ।  अक्सर देखने मे आता है कि जो काम मीडिएटर के माध्यम से उपभोक्ता कराता है उसका काम बहुत ही अल्प समय मे बिना किसी झंझट के बिना किसी ऑब्जेक्शन के हो जाता है लेकिन वही काम कोई उपभोक्ता नियम अनुसार खुद से कराने पहुंचे तो उसके जूते

ग़ाज़ियाबाद में हुआ पसमांदा मुस्लिम समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन

चित्र
sumeratimes@gmail.com पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष )  ने किया गाज़ियाबाद पसमांदा मुस्लिम समाज के कार्यालय का उद्घाटन गाजियाबाद । आज दिनांक  28/08/2022 को एफ ब्लॉक् पार्क प्रताप विहार गाज़ियाबाद में पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री माननीय अनीस मंसूरी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मौलाना इलियास मंसूरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन  ज़मीर अहमद खान मंसूरी प्रवक्ता पसमांदा मुस्लिम समाज ने किया। कार्यक्रम आयोजक  पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष शौक़ीन सैफी ने सभी  मेहमानों का माल्यार्पण कर  स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अनीस मंसूरी ने कहा कि देश में मुसलमानों की कुल आबादी का 85 प्रतिशत मुसलमान पसमांदा हैं जिन्हें आज़ादी के बाद भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता था जिसे 10 अगस्त 1950 के प्रेसिडेंशियल आर्डर के ज़रिए खत्म कर दिया गया। ये आज़ाद भारत की एक बड़ी घटना थी, जिसके बाद पसमांदा मुसलमानों के हालात बदतर होते गय

ईश्वर मावी ने दी भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई

चित्र
 sumeratimes@gmail.com चौधरी भूपेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी भाजपा: अंशु सूरज मावी नई दिल्ली ।  भाजपा नेता ईश्वर मावी ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ दिल्ली पहुंच कर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बताया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है भाजपा का आम कार्यकर्ता भी अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह जी  के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी, जितेंद्र भाटी, गौरव धामा, नितिन शर्मा, आकाश मुखिया, रवि कुमार व धर्मेंद्र सभासद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी।