जितेंद्र कुमार गौड़ ( जे के गौड़ ) कुड़ीखेड़ा, मेरठ - सहारनपुर मंडल के विधान परिषद स्नातक चुनाव के प्रत्याशी के यहां सगाई समारोह में पहुंची गणमान्य हस्तियां
जितेंद्र कुमार गौड़ ( जे के गौड़ ) कुड़ीखेड़ा, मेरठ सहारनपुर मंडल के विधान परिषद स्नातक चुनाव के प्रत्याशी के यहां सगाई समारोह में पहुंची गणमान्य हस्तियां
सुमेरा टाईम्स । गाज़ियाबाद । जितेंद्र कुमार गौड़ ( जे के गौड़ ) कुड़ीखेड़ा, मेरठ सहारनपुर मंडल के विधान परिषद स्नातक चुनाव के प्रत्याशी के यहां सगाई समारोह का आयोजन विष्णु ग्रीन गार्डन लाल कुआं ग़ाज़ियाबाद में सम्पन्न हुआ ।
नोएडा से सांसद महेश शर्मा ने बतौर अतिथि इस सगाई समारोह में शिरकत की ।
समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी जितेंद्र यादव ने भी बतौर अतिथि सगाई समारोह मे शिरकत की I
इस आयोजन में अनेकों गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की ।
जे के गौड़ ने गेट पर ही सगाई समारोह में पधारने वाले अतिथियों का स्वागत किया ।
सुमेरा टाईम्स समाचार पत्र के प्रधान संपादक अतहर कमाल उर्फ समीर शाही व संवाददाता उमर जमाल ने भी बतौर अतिथि सगाई समारोह में शिरकत की ।
साथ ही अनेकों कांग्रेसी व सपा नेता भी सगाई समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे जिनमे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश शर्मा व संजीव शर्मा व समाजवादी पार्टी के नेता सुरेंद्र कुमार मुन्नी आदि भी बतौर अतिथि सगाई समारोह में मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ