विधानसभा क्षेत्र मोदीनगर में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राशिद मलिक का स्वागत समारोह आयोजित किया गया





सुमेरा टाईम्स I गाज़ियाबाद I विधानसभा क्षेत्र मोदीनगर में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राशिद मलिक का स्वागत समारोह आयोजित किया गया I 


स्वागत समारोह  की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने की। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप शर्मा ने किया तथा मंच संचालन भी प्रदीप शर्मा ने किया। समस्त विधानसभा की तरफ से आए हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जिला अध्यक्ष का एवं पूर्व मंत्री राम किशोर अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव  रमेश प्रजापति, वरिष्ठ समाजवादी नेता गजेंद्र मलिक, चेयरमैन प्रत्याशी कालूराम धामा आदि का स्वागत किया।


कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव, मुहम्मद गफ़्फ़ार, परवेज़ तोमर, वसीम अहमद, मनीष बंसल, सुनील शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष पप्पन शर्मा, सुनील त्रिवेदी, डॉ अनुज अग्रवाल, परवेज चौधरी, सालिम तोमर, शेर अली खान, मुस्तफा खान, समीर मलिक, शाहनवाज चौधरी, मनीषा शर्मा,  दिनेश गुर्जर, रविन्द्र यादव, मनोज पंडित, विकी ठाकुर, राहुल पंडित, सर्वेश यादव, रोहिल युवा आदि कई समाजवादी नेता मौजूद थे।


सभी  वक्ताओं ने  राशिद मलिक को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाने की लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया व सभी ने राशिद मलिक  को शुभकामनाएं दी तथा जिलाध्यक्ष  मलिक को आश्वस्त किया कि उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 मैं पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। राशिद मलिक जी ने कहा की संगठन में काम करने वाले युवा जोश और सीनियर नेताओं के सहयोग से संगठन बनाया जायेगा। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अंत में प्रदीप शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।


 

 



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

ग़ाज़ियाबाद की ऐतिहासिक दरगाह अर्थला पीर ने भी की बन्द की घोषणा

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ